बॉल टेम्परिंग के कारण ऑस्ट्रेलिया के बाद अब श्रीलंका के कप्तान दिनेश चंदिमल पर भी अगले एक टेस्ट मैच का बैन लग गया है. जिसको लेकर चंदीमल ने आईसीसी मैच रैफरी जवगाल श्रीनाथ द्वारा सस्पेंड करने के फैसले के खिलाफ अपील की है.
चंदीमल को दूसरे टेस्ट के दौरान आईसीसी ने गेंद से छेड़छाड़ का दोषी पाया था. मैच के दौरान लिए गए फूटेज वीडियो में भी दिखा कि उन्होंने अपने मुंह में मीठी चीज खाने के तुरंत बाद थूक गेंद पर लगा दिया.जिसके कारण उन्हें बॉल टेम्परिंग का दोषी पाया गया.
हालांकि चंदीमल ने इस आरोप को स्वीकारने से इनकार कर दिया. जिसके बाद सुनवाई के दौरान मैच रैफरी जवागल श्रीनाथ ने संहिता के अनुसार समय लेते हुए फैसला किया जिसमें चंदीमल पर अधिकतम सजा लगायी. इसमें उनके खाते में दो निलंबन अंक जुड़े और उनकी मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया. इतना ही नहीं अगले और वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतिम डे-नाईट टेस्ट मैच खेलने का प्रतिबंध भी चंदिमल पर लगा.
BREAKING: Dinesh Chandimal has appealed against the match referee’s findings that saw him suspended for one Test after being found guilty of changing the condition of the ball. pic.twitter.com/2tmoYSQGOd
— ICC (@ICC) June 21, 2018
आईसीसी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा , ‘‘दिनेश चंदीमल ने मैच रैफरी की जांच के खिलाफ अपील की है जिसमें उन्हें गेंद की हालत में बदलाव करने का दोषी पाया गया और उन पर एक टेस्ट मैच का सस्पेंशन लगाया गया. ’’