भारतीय टीम इंग्लैण्ड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचो की सीरीज से पहले अपनी खिलाड़ियों की क्षमता को चेक करने के लिए प्रेक्टिस मैच में मैदान में उतरी. इस अनाधिकारिक मैच में भी टीम इंडिया के टॉप आर्डर में ग्रहण लग गया. जिसके चलते शिखर धवन और भारत को दूसरी दीवार कहे जाने वाले बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा भी रन बनाने में नाकाम रहे. जिसके बाद अपने स्वर्ण काल में चल रहे के.एल राहुल ने आते हिज हंदर अर्धशतक जमाया.
एसेक्स के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में भारत के पास अपनी तैयारी को आजमाने का आखिरी मौका था जहां शिखर धवन और चेतेश्वर पुजारा ने निराश किया. टीम इंडिया के ओपनर धवन खाता भी नहीं खोल पाए तो मिलिड ऑर्डर पुजारा सिर्फ एक रन बनाकर आउट हुए.
केएल राहुल ने जमाया अर्धशतक

भारतीय टीम के लिए लगातार उपयोगी साबित हो रहे केएल राहुल ने एसेक्स के खिलाफ भी 58 रन की पारी खेली. राहुल ने 12 चौके की मदद से 92 गेंद पर 58 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने दिनेश कार्तिक के साथ मिलकर 114 रन की साझेदारी भी निभाई.
और पढ़िए:- भारत के यार्कर किंग का मानना है की विश्व कप 2019 के हम है प्रबल दावेदार !
बर्मिंघम टेस्ट टेस्ट में खेल सकते है राहुल
एक तरफ जहां शिखर धवन और चेतेश्वर पुजारा ने हरी पिच और स्विंग गेंदबाजी के आगे घुटने टेक दिए तो वहीं राहुल ने उनका डटकर सामना किया. ओपनिंग में शिखर जबकि तीसरे नंबर पर पुजारा नाकाम रहे. छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए राहुल ने मौके का फायदा उठाया और 92 गेंद पर 12 चौके की सहायता से 58 रनों की पारी खेल डाली. जिसके बाद पहले टेस्ट मैच में ऐसा हो सकता है की धवन या पुजारा में से किसी एक को बाहर बैठना पद जायें.