आईपीएल 2018
हार्दिक पंड्या और के एल राहुल ने आईपीएल में क्यों बदली अपनी जर्सी, राहुल ने बतायी वजह
By Shubham - May 19, 2018 10:09 am
Views 1
Share Post

आईपीएल-11 जैसे-जैसे आगे बढ़ता जा रहा है. हमे हर रोज नयी-नयी चीज़े देखने को मिलती है. फिर वो कुछ भी हो सकता है. जैसे की किसी खिलाड़ी की स्पाइडरमैंन की तरह उड़कर पकड़ी गयी कैच, रन-आउट, अजीबो-गरीब तरीके से मारा गया छक्का, अविश्वसनीय शॉट्स आदि. इन्ही सब के साथ आईपीएल में खिलाडियों के बीच मैदान में प्यार व मस्ती भी भरपूर देखने को मिलती है. जिसमे वेस्ट इंडीज के खिलाड़ियों का डांस भी काफी सुर्ख़ियाँ बटोरता है. इसी कड़ी में अब मुंबई इंडियंस और किंग इलेवन पंजाब के मैच के बाद कुछ अलग ही देखने को मिला. जैसा की आज तक आईपीएल के एक दशक इतिहास में देखने को नहीं मिला था.

दरअसल बुधवार को जब मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मुकाबला खत्म हुआ, तो मैच के बाद मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी हार्दिक पंड्या और किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से लगातार शानदार पारी खेलते आ रहे लोकेश राहुल दोनों ने अपनी-अपनी टीम की टी-शर्ट बीच मैदान में बदल ली. जिसके बाद से ये वाकया सोशल मीडिया में आग की तरह फ़ैल गया. अब लोगो में इस टी-शर्ट बदलने के पीछे की कहानी क्या है इसको जानने की जिज्ञासा बढ़ गयी. आखिर इन दोनों खिलाड़ियों ने ऐसा क्यों किया ? जिसके बाद क्रिकेट के दीवानों का ख्याल रखते हुए लोकेश राहुल ने बाद में इसके पीछे की वजह बताई.  

जर्सी बदलने का दिलचस्प कारण

KL Rahul and Hardik Pandya
KL Rahul and Hardik Pandya (pic source-google)

मुंबई इंडियंस के खिलाफ राहुल ने शानदार 94 रनों की पारी खेली जिसमे वो शतक और टीम को जीत दिलाने से  भी चूक गये. जिसके बाद राहुल की पारी ने मैच तो नहीं लेकिन सभी का दिल जरूर जीत लिया. अब जर्सी बदलने के बाद राहुल ने इस राज से पर्दा उठाते हुए कहा, ‘हमने ये फुटबॉल में काफी देखा है, हार्दिक और मैं बहुत अच्छे दोस्त हैं, और मुझे जर्सी इकट्ठा करना पसंद है, राहुल ने आगे कहा कि जर्सी बदलने की इस परंपरा को क्रिकेट में लाना भी बेहतरीन होगा, जर्सी बदलने के लिए मैंने और हार्दिक ने पहले बात नहीं की थी, जैसा कि हम अब बात कर रहे हैं, हार्दिक ने मेरे पास आकर कहा मुझे अपनी जर्सी दे दो, मैंने उतार कर दे दी, और हमने जर्सी आपस में बदल ली. ये आईपीएल की सुंदरता है, हम वास्तव में कड़ी मेहनत करते हैं, हम अटैकिंग क्रिकेट खेलते हैं हम सभी इस खिताब को जीतना चाहते हैं, भले ही हम 300 दिन देश के लिए साथ क्रिकेट खेलते हैं, लेकिन इन दो महीनों में जब भी हम आईपीएल खेलते हैं तो हम मैदान पर दोस्ती नहीं करते हैं.

और पढ़िए:- कोलकाता नाईट राइडर्स के थॉर है शुबमन गिल, सोशल मीडिया पर जारी किया ये विडियो

राहुल की बात में है दम 

देखा जाये तो राहुल की बात एकदम सोलह आने सच है. देश के लिये एक साथ क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों के बीच आईपीएल में जबरदस्त कंपटीशन देखने को मिलता है. मैच के दौरान सभी खिलाड़ी अपनी एड़ी छोटी का जोर अंत तक लगा देते है. जिसके कारण हमे इतने कड़े मैच देखने को मिलते है. यही आईपीएल का कमाल है की उसे इस समय दुनिया की सबसे बड़ी टी-20 लीग माना जाता है. ऐसे में हम ये उम्मीद करते है की फुटबॉल से शुरू हुआ जर्सी बदलने का सिलसिला अब क्रिकेट में भी हमे आगे देखने को मिलता रहेगा.  

देखे विडियो :-