क्या आप पाकिस्तान के स्टीव स्मिथ बनना चाहते है ? इस पर शादाब खान ने हंसते हुए कहा, “वो मेरे पसंदीदा हैं लेकिन नहीं, मैं बल्लेबाज नहीं हूं. मेरा लक्ष्य एक गेंदबाजी ऑलराउंडर बनने का है, मैं एक गेंदबाजी ऑलराउंडर की तरह ही खेलना चाहता हूं.”
बता दे की ये प्रश्न इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद एक पत्रकार ने पाकिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी शादाब खान से किया. जिसके जवाब में उन्होंने ये बयान दिया.
कहाँ से उठा ये सवाल
दरअसल ये सवाल अचानक पत्रकार के मैन में आया कहा से. चलिए इसके बारे में भी आपको अवगत करा देते है. लीड्स में हुए पहले टेस्ट मैच में की पहली पारी में अर्धशतक लगाने वाले शादाब पिछले कुछ टेस्ट मैचों से पाकिस्तान टीम के लिए चार मैचों में कुल 184 रन बनाए हैं, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं. जिसके बाद इस उगते हुए पाकिस्तान के सूरज की कल्पना ऑस्ट्रेलिया के विश्व विख्यात बल्लेबाज स्टीव स्मिथ से की जाने लगी है. जिसके पीछे की वजह ये है की इस खिलाड़ी ने भी स्मिथ की ही तरह टीम में बतौर लेग स्पिनर ही शुरुआत की है. हालांकि स्मिथ धीरे-धीरे गेंद को नचाने के बजाये बल्ला घुमाना सीख गये. जिसके बाद वो एक बल्लेबाज के रूप में निखर कर आये. अब ऐसे में पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस भी अपने उगते हुए सूरज से इसी तरह की रोशिनी की आस लगाये हुए है.
और पढ़िए:- मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने किया खुलासा, 25 साल के कैरियर में नहीं देखा ऐसा गेंदबाज
जिसके बाद जब पत्रकार ने शादाब से उनकी बल्लेबाजी को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा, “ जब मैं बल्लेबाजी कर रहा था तो सीम और स्विंग दोनों हो रहा था. मैं वही करने की कोशिश कर रहा था जो मुझे आता है. जब भी मैं बल्लेबाजी करने जाता हूं तो ऐसे खेलता हूं, जैसे कि ये मेरी आखिरी पारी है. मैं ज्यादा से ज्यादा समय क्रीज पर रुकने की कोशिश करता हूं क्योंकि जितना ज्यादा समय आप क्रीज पर रहोगे, उतने ज्यादा रन बनेंगे.
अब अपनी इस तरह की सोच के साथ पाक का ये खिलाड़ी शादाब से पाक का स्मिथ कब बनता है. ये तो आने वाला वक़्त ही बतायेगा की स्मिथ की तुलना इनसे करना कितना सही है और कितना गलत.