ट्रेंडिंग
26 साल की उम्र में सन्यास लेकर इस खिलाड़ी ने क्रिकेट जगत में फैला दी सनसनी
By Shubham - Jul 4, 2018 11:36 am
Views 5
Share Post

क्रिकेट के खेल में आये दिन कई रिकॉर्ड बनते टूटते रहते है. तो वही दूसरी तरफ कुछ खिलाड़ी इस खेल से थक हारकर जल्द ही सन्यास लेने की घोषणा भी कर देते है. जैसे की हाल ही में कुछ दिन पहले क्रिकेट साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने अचानक सन्यास लेकर क्रिकेट जगत में सनसनी फैला दी थी. कुछ उसी तरह से अब आयरलैंड के एक खिलाड़ी ने बहुत ही कम उम्र में क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. जिसके बाद से सभी आश्चर्यचकित है की कैरियर शुरू करने की उम्र में इस खिलाड़ी ने अलविदा क्यों कह डाला.

Sean Terry
Sean Terry ireand batsmen ( pic source-google )

जी हाँ आयरलैंड के टॉप ऑर्डर के बैटसमैन सीन टेरी ने महज 26 साल की उम्र में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्‍यास की घोषणा की है. टैरी इंग्‍लैंड के पूर्व बल्‍लेबाज पॉल टेरी के बेटे हैं. सीन टेरी का जन्‍म इंग्‍लैंड में हुआ था और वो बहुत कम उम्र में ऑस्‍ट्रेलिया शिफ्ट हो गए थे.

सीन टेरी ने हैंपशायर और नॉर्थेम्‍प्‍टनशॉयर की ओर से खेलने से पहले अंडर-19 स्‍तर पर वेस्‍टर्न ऑस्‍ट्रेलिया की ओर से खेल चुके हैं. इसके बाद उन्‍होंने आयरलैंड की ओर से 5 वनडे और 1 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला है.

और पढ़िए:- इंग्लैण्ड में धोनी ने किया ऐसा कारनामा, जिससे पाकिस्तान का हुआ नुकसान

इतनी कम उम्र में क्रिकेट को अलविदा कहकर सबकों चौंकाने वाले सीन टेरी का कहना है कि वो ‘ जिंदगी में एक नया अध्‍याय शुरू करना चाहते हैं.’ अपने इस फैसले के बारे में सीन टेरी ने कहा, ‘बहुत ही भारी मन से मैंने अपनी क्रिकेट यात्रा को समाप्त करने का फैसला किया है. आयरलैंड के लिए क्रिकेट खेलना निश्चित तौर पर मेरी जिंदगी का सबसे गौरवशाली क्षण है और इसका मैं पूरी जिंदगी लुत्फ उठाऊंगा.’

14 जुलाई, 2016 को अफगानिस्‍तान के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल में डेब्‍यू करने वाले टेरी ने पांच मैचों में कुल 32 रन बनाए हैं. एक टी-20 इंटरनेशनल में टेरी के नाम चार रन दर्ज है. टेरी ने 19 फर्स्‍टक्‍लास मैचों में 713 रन बनाए हैं जिसमें सात अर्धशतक शामिल है. उन्‍होंने लिस्‍ट ए के 21 मैचों में भी तीन अर्धशतक लगाए हैं.