आईपीएल 2018
IPL की तर्ज पर वूमेन टी-20 चैलेंज हुआ सफल, सुपरनोवा ने रोमांचक मैच किया अपने नाम
By Shubham - May 22, 2018 12:12 pm
Views 1
Share Post

विदेशो में महिला टी-20 चैलेंज की लोकप्रियता को देखते हुए. बीसीसीआई ने एक काफी अहम कदम उठाया. भारतीय महिला क्रिकेट को और अधिक ऊँचाइयों तक ले जाने के लिए बीसीसीआई ने आज आईपीएल के तर्ज पर मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में महिला खिलाड़ियों का टी-20 मैच कराया. जिसमे एक टीम का नाम आईपीएल ट्रेलब्लेज़र्स तथा दूसरी टीम का नाम आईपीएल सुपरनोवा रखा गया. इन दोनों टीम की कमान स्मृति मंधाना और हर्मन प्रीत कौर के हाथों में दी गयी. मुकाबला 2:30 बजे दोपहर से स्टार स्पोर्ट्स पर प्रसारित किया गया.

ऐसे में महिला टी-20 चैलेंज का ये पहला प्रदर्शनी मैच काफी रोमांचक रहा. सुपरनोवा की टीम को मैच के आखिरी ओवर में मात्र 5 रन चाहिए थे. जिसके बाद ओवर पहली गेंद खाली जाने के बाद मामला 50-50 लगा. हालांकि हरमनप्रीत की टीम ने सूझबूझ से खेलते हुए एक-एक रन लेकर मैच को आखिरी गेंद में अपने नाम कर लिया.

टॉस जीतकर सुपरनोवा ने पहले गेंदबाजी चुनी. जिसके चलते स्मृति की ट्रेलब्लेज़र्स टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसको शुरुआत के ही दूसरे ओवर में पहला झटका एलिस हेली के रूप में लगा. इसके बाद टीम एक नियमित अंतराल से विकेट खोटी चली गयी. जिसके  कारण 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 129 रन ही बना सकी. ट्रेलब्लेज़र्स की और से सबसे ज्यादा (32) रन न्यूजीलैंड की कप्तान सूजी बेट्स ने बनाये. 

जवाब में उतरी सुपरनोवा की टीम से पूर्व भारतीय कप्तान मिताली राज ने ओपनिंग करते हुए शानदार 17 गेंदों में 4 चौके मारते हुए 22 रनों की पारी खेली. हरमनप्रीत की कप्तानी वाली टीम शुरू से ट्रेलब्लेज़र्स पर हावी दिखी. जिसके चलते उसने आसानी से रनों का पीछा करते हुए मैच अपने नाम कर लिया. इस मैच में टी-20 महिला स्पेशलिस्ट बल्लेबाज हरमन ने भी 23 गेंदों में 21 रनों की पारी के साथ फील्डिंग में एक बेहतरीन कैच भी लपका था.

कुछ इस तरह पहली बार हिन्दुस्तान की जमीन में महिलओं का आईपीएल की तर्ज पर वुमेन टी-20 चैलेंज मैच खेला गया. जिसका अगर आकलन किया जाए तो शतप्रतिशत मैच शानदार रहा. कही से भी इन महिला खिलाड़ियों ने कोई भी कमी नहीं आने दी. मैच काफी रोमांचक भी रहा. ऐसे में अब देखना होगा की इन महिला खिलाड़ियों को अपने आईपीएल चैलेंज के लिए अभी और कितना इंतज़ार करना होगा.