ट्रेंडिंग
परिवार की सुरक्षा के लिए रिवाल्वर रानी बनना चाहती है धोनी की पत्नी साक्षी
By Shubham - Jun 20, 2018 12:38 pm
Views 0
Share Post

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को क्रिकेट के बाद आर्मी से ज्यादा लगाव है. जिसके चलते उन्हें भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद से भी नवाजा जा चूका है. हाल ही में कुछ दिनों पहले धोनी को जब पद्मभूषण अवार्ड से नवाजा गया तो धोनी सेना की वर्दी पहने हुए नजर आये थे.

Sakashi Dhoni
Sakashi Dhoni with husband and pm narendera modi ( pic source-google )

ऐसे में धोनी के सेना प्रेम का थोडा असर अब उनकी पत्नी साक्षी धोनी में भी दिखायी देने लगा है. जिसके चलते साक्षी ने आर्म्स लाइसेंस के लिए आवेदन किया है. साक्षी ने अपने आवेदन में कहा है कि उनके जान को खतरा है इसलिए उन्हें यह लाइसेंस दिया जाए.

साक्षी का मानना है कि वह अक्सर घर में अकेली रहती हैं ऐसे में साक्षी ने अपनी सुरक्षा के लिए पिस्टल या फिर 0.32 रिवॉल्वर के लिए आवेदन दिया है. साक्षी का मानना है कि वह घर में अकेली रहने के साथ-साथ अपने निजी काम से उन्हें अक्सर घर से बाहर भी जाना पड़ता है.

और पढ़िए:- हिटमैन रोहित शर्मा ने पास किया यो-यो टेस्ट, रहाणे की फूटी किस्मत

बता दे की पूर्व कप्तान धोनी भारतीय वनडे और टी-20 के नियमित सदस्य हैं जिसके चलते अक्सर देश और शहर से बाहर रहते हैं. ऐसे में साक्षी ने अपनी और बेटी जीवा की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह आवेदन किया है.

साक्षी के आर्म्स लाइसेंस के आवेदन को मजिस्ट्रेट कार्यलय में भेज दिया गया है. मजिस्ट्रेट कार्यलय में उनके आवेदन की जांच के बाद उसे एसएसपी कार्यालय भेजा गया गया. एसएसपी कार्यलय से मंजूरी मिलने के बाद साक्षी को हथियार रखने की मंजूरी दिया जा सकता है.

आपको बता दें कि इससे पहले धोनी ने भी हथियार रखने के लिए लाइसेंस के लिए आवेदन किया था जिसके लिए उन्हें कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी. मगर अब धोनी के बाद रिवाल्वर मौजुद है.