आईपीएल 2018
IPL 2018: SRH v CSK, क्वालीफायर 1 – जानिए चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित 11 By Cricshots
By Cricshots Team - May 22, 2018 6:53 am
Views 3
Share Post
Chennai Super Kings Huddle
Chennai Super Kings Huddle

चेन्नई सुपर किंग्स अब तक के आईपीएल एतिहास की एक ऐसी इकलौती टीम है जिसने सभी सीजन के प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई है। 2 साल बैन के बाद वापसी करने के साथ चेन्नई की टीम ने ­अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ जिस तरह से आखिरी ओवर में रोमांचक तरीके से मैच को जीता था उसके बाद सभी को इस बात का एहसास हो गया था कि आईपीएल की सबसे मजबूत टीम अब वापस आ चुकी है। ऐसे में आज सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले पहले क्वॉलीफायर मुकाबले में आईए जानते है किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।

चेन्नई सुपर किंग्स की इस मैच के लिए संभावित अंतिम 11 खिलाड़ियों के नाम

सलामी जोड़ी (शेन वॉटसन, अम्बाती रायडू)

शेन वॉटसन को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ पिछले मैच में आराम दिया गया था क्योंकि चेन्नई की टीम उन्हें प्लेऑफ मैच से पहले फ्रेश होने का मौका देना चाहती है. इस सीजन ऑस्ट्रेलिया टीम का यह पूर्व आलराउंडर खिलाड़ी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे शानदार साबित हुआ है। टीम के लिए ओपनिंग करते हुए उन्होंने कई शानदार पारियां खेली है और अगर वह चेन्नई के लिए इस मैच में भी एक ऐसी ही पारी खेल देते है तो वह अपनी टीम को फाइनल का टिकट दिला सकते है। इसके अलावा अपनी गेंदबाज़ी के जरिए भी वह टीम के लिए बीच के ओवरों में काफी कारगर साबित हो सके है।

अंबाती रायडू ने इस साल अपने बल्ले से जिस तरह का प्रदर्शन किया उसके बाद ऐसा लगा कि उनका क्रिकेट के मैदान में एक दूसरा जन्म देखने को मिला है। लीग स्टेज में अपने अच्छे प्रदर्शन के बदौलत उन्होंने नेशनल टीम में भी 2 साल के बाद वापसी कर ली है। रायडू ने अभी तक इस सीजन में 14 मैच खेलकर 586 रन बनाएं है जिसके बाद वह अब अपने इसी फॉर्म को आखिरी के कुछ मैचों में भी जारी रखना चाहेंगे जिससे टीम को आईपीएल ट्राफी जितने में मदद मिले।

मध्यक्रम (सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर, कप्तान), सैम बिलिंग्स)

सुरेश रैना इस सीजन में वैसा प्रदर्शन नहीं कर पाए है जिसके लिए वो जाने जाते है। लेकिन इसके बावजूद वो इस सीजन में 4 अर्धशतक लगा चुके है जिसमें आखिरी 50 रन रविवार की रात हुए मैच के दौरान बनाए। टीम को इस बात का भरोसा है कि रैना उनके लिए बड़े मैचों में काफी कारगर साबित हो सकते है जिस वजह से उन्हें टीम की प्लेइंग 11 में शामिल नहीं करने का सवाल ही ही नहीं उठता।

महेंद्र सिंह धोनी ने इस सीजन में अपने पूराने अंदाज में नजर आए। धोनी इस सीजन में 14 पारियों में 446 रन बनाए है जिसमें वह 9 बार नाबाद रहे है इस कारण उनका औसत 89.20 का रहा है। सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि धोनी की अक्सर आलोचना उनके स्ट्राइक रेट की वजह से होती थी लेकिन इस सीजन में उनका स्ट्राइक रेट 157 का रहा है। कप्तान होने के नातें उनके अनुभव पर सवाल खड़े करना बेवकूफी होगी क्योंकिं धोनी से बेहतर शायद ही किसी को नॉकआउट मैच में खेलने का अनुभव हो।

सैम बिलिंग्स ने इस सीजन केकेआर के खिलाफ अच्छी पारी खेलने के अलावा कुछ ऐसा खास नहीं कर पाएं है। इंग्लैंड के इस युव बल्लेबाज ने पिछले 7 मैच में सिर्फ 52 रन ही बनायें है लेकिन इसके बावजूद उनकी प्रतिभा को देखते हुए इस मैच में खेलने का मौका मिल सकता है क्योंकि बिलिंग्स एक शानदार फिल्डर भी है जो महत्वपूर्ण मौके पर बाउंड्री बचाकर टीम के लिए उपयोगी साबित हो सकते है।

ऑलराउंडर – (ड्वेन ब्रावो, रविन्द्र जड़ेजा)

अंतिम ओवरों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले ड्वेन ब्रावो इस सीजन में अब तक अच्छे फॉर्म में नहीं रहे है। गेंदबाजी में भी वो कुछ कमाल नहीं कर पाएं है। इस बात का सभी को पता है कि ब्रावो धीमी गेंद और यॉर्कर गेंद के महारथी है, लेकिन इस सीजन वो अपनी लाइन लेंग्थ से कुछ भटक गए है। इसके बावजूद टीम इस खिलाड़ी का समर्थन कर रही है क्योंकि ब्रावो ने अपने बल्ले से टीम को भरपूर योगदान दे सकते है।

रविन्द्र जड़ेजा का इस सीजन में टीम में रोल कुछ समझ से परे रहा है क्योंकिं पहले हाफ में उनसे एक भी मैच में धोनी ने गेंदबाज़ी नहीं करवाई और बल्लेबाज़ी में भी उन्हें काफी निचे भेजा। जडेजा को कुछ मैच में पहले भेजा गया लेकिन वह उसका लाभ नहीं उठा सके। अब जडेजा गेंदबाज़ी काफी अच्छी कर रहे है और आरसीबी के खिलाफ मैच में धीमी पिच का लाभ काफी बेहतरीन रूप से उठाया है।

गेंदबाज़ (दीपक चहर, शार्दुल ठाकुर, हरभजन सिंह, लुंगी एनगिडी)

दीपक चहर ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए नई गेंद से काफी बेहतरीन खिलाड़ी साबित हुए है। इस बात में कोई हैरानी नहीं होगी की धोनी शुरू में ही उनके चार ओवर का प्रयोग कर ले। इस युवा गेंदबाज़ ने अपनी गेंदबाज़ी से सभी को काफी प्रभावित किया है और मैच के बाद दीपक में काफी सुधार भी देखने को मिला है।

हरभजन सिंह आईपीएल के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक है और उन्हें इस बात का पता है कि ऐसे नॉकआउट मैच में किस तरह का प्रदर्शन करना चाहिए और इस मैच में भी दूसरी टीम के लिए रन गति को कम करने का प्रयास करेंगे।

शार्दुल ठाकुर भी इस सीजन में उतने अच्छे तो नहीं रहे है लेकिन टीम मैनजमेंट ने उनके ऊपर अपना भरोसा कायम रखा हुआ है और उन्हें अंतिम ओवरों में गेंदबाज़ी ना कराते हुए बीच के ओवरों में प्रयोग किया जा सकता है।

लुंगी एनगिडी ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच में अपने 4 ओवर में सिर्फ 10 रन देकर 4 विकेट हासिल कर लिए थे और एकबार फिर से नई गेंद से वह महत्वपूर्ण भूमिका को निभाने के लिए पूरी तरह से तैयार रहेंगे। शिखर धवन और केन विलियम्सन जैसे बल्लेबाजों पर वह काफी दबाव बना सकते है।