आईपीएल 2018
IPL 2018: किंग्स की दमदार गेंदबाजी के सामने राजस्थान ने 20 ओवर में बनाए 152/9
By Cricshots Team - May 6, 2018 4:12 pm
Views 0
Share Post
Rajasthan Royals vs Kings XI Punjab
Rajasthan Royals vs Kings XI Punjab

आईपीएल 11 में रविवार को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए दिन के दूसरे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स XI पंजाब के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए उन्हें जीत के लिए 153 रनों का लक्ष्य दिया। राजस्थान की तरफ से जोस बटलर ने 51 रन की पारी खेली लेकिन इसके बाद कोई भी बल्लेबाजी बड़ा बनाने में असफल रहा लेकिन लोअर ऑर्डर के बल्लेबाजों ने रन बनाते हुए टीम को निर्धारित 20 ओवर में 152 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। श्रेयस गोपाल ने 24 रनों की उम्दा पारी तब खेली जब बाकी बल्लेबाज टीम के लिए रन जोड़ने में असफल रहे थे। किंग्स XI पंजाब की तरफ से गेंदबाजी में मुजीब उर रहमान ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके जबकि एंड्रयू टाई तो 2 सफलता हासिल हुई।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई राजस्थान रॉयल्स के लिए पारी की शुरुआत की जोस बटलर और डीए शॉर्ट ने। दोनों टीम को अच्छी शुरुआत देने में असफल रहे। पहली ओवर की तीसरी गेंद पर ही डीए शॉर्ट 2 रन बनाकर कप्तान अश्विन की गेंद पर एंड्रयू टाई ने कैच दे बैठे। वहीं दूसरा विकेट कप्तान अजिंक्य रहाणे के रूप में चौथी ओवरक की तौथी गेंद पर लगा। रहाणे महज 5 रन बनाकर अक्षर पटेल की गेंद पर क्रिस गेल को कैच दे बैठे। गेल का कैच शानदार था।

रॉयल्स का तीसरा विकेट संजू सैमसन का रहा, जिन्होंने 28 रन बनाए। एंड्रयू टाई की गेंद पर नायर ने बाउंड्री पर उनका कैच पकड़ा। चौथा विकेट काफी दिलचस्प रहा। टूर्नामेंट के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बेन स्ट्रोक्स ने जोरदार शॉट लगाया और बाउंड्री पर खड़े मयंक अग्रवाल ने गेंद लपक ली, लेकिन बैंलेस नहीं बना और बाउंड्री के पार गिरने लगे। इस पर उन्होंने अपने साथी मनोज तिवारी की ओर उछाल दी, जिन्होंने कैच पूरा कर दिया।

इसके बाद 15वें ओवर की पहली गेंद पर जोस बटलर को मुजीब की गेंद पर केएल राहुल ने कैच आउट दिया। वहीं इसी ओवर की दूसरी गेंद पर जोफ्रा आर्चर बिना कोई रन बनाए मुजीब की गेंद पर बोल्ड हो गए यानी की मुजीब हैट्रिक पर थे लेकिन तीसरे गेंद पहले वाइट हो गई और उसके बाद की गेंद डॉट बॉल रही और वो हैट्रिक लेने से नदारद रह गए। किंग्स को 7वीं सफलता कृष्णप्पा गौतम के रूप में लगा जब अंकित राजपूत ने उनका कैच लपका। आखिर के ओवर में श्रेयस गोपाल ने 24 रनों की उम्दा पारी तब खेली जब बाकी बल्लेबाज टीम के लिए रन जोड़ने में असफल रहे थे।