Uncategorized
गेल ने किया खुलासा, बोला- पहले आई थी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से कॉल उसके बाद पलटे जुबान.
By Shubham - Apr 30, 2018 11:20 am
Views 5
Share Post

इंडियन प्रीमीयर लीग(आईपीएल) 11वां सीजन में हलचल खिलाड़ियों के ऑक्शन वाले दिन से ही शुरू हो गयी थी. जब क्रिकेट जगत के सबस खतरनाक बल्लेबाजों में से एक क्रिस गेल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले दिन नहीं खरीदा था. इसके बाद ऐसा लगने लगा था की शायद इस बार आईपीएल गेल के बिना ही खेला जायेगा. मगर आखरी वक़्त पर भला हो किंग्स इलेवन पंजाब का जिसने इस कैरिबियाई तूफ़ान को खरीद कर आईपीएल में वापस ला दिया.

पंजाब ने दिखाया गेल पर भरोसा  

chris gayle
chris gayle (photo source-google)

 पंजाब ने गेल को दूसरे दिन उनके बेस प्राइज 2 करोड़ में खरीदा था. जिसके बाद गेल ने उनके अंतिम समय में किये गये फैसले को सही ठहराते हुए एक के बाद अभी तक तीन तूफानी पारियां खेली है. इस तरह भारत के मैदानों में इस कैरिबियाई तूफ़ान ने तबाही मचा कर रखी है. गेल ने खेले गये 4 मैचो में 252 रन बनाये है. जिसमे एक शतकीय(104 रन) पारी भी शामिल है. गेल के अब इस तरह के खतरनाक प्रदर्शन को देख कर कही न कही आरसीबी को उन्हें ना खरीदने का मलाल जरूर होगा. वही गेल को आरसीबी द्वारा ना चुने जाने उन्होंने एक खुलासा किया है.

दरअसल टाइम्स ऑफ़ इंडिया को दिए इंटरव्यू में गेल ने बताया की “आरसीबी द्वारा मुझे नहीं चुने जाना दुख था. मैं एकमात्र खिलाड़ी था जो उनके लिए स्टेडियम में दर्शकों की भीड़ जुटा रहा था. मैंने उनके लिए शानदार प्रदर्शन किया. जिसका सबूत मेरी 21 सेंचुरी और सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड है.”

इसके बाद एक बात से इस तूफानी बल्लेबाज को सबसे ज्यादा दुःख तब हुआ जब उन्हें कहने के बाद भी रिटेन नहीं किया गया. गेल ने कहा,” दुख तब और ज्यादा हो गया जब आरसीबी प्रबंधन ने फोन कर पहले कहा कि हम आपको रिटेन करेंगे लेकिन जब रिटेन करने का समय गुजर गया तो वह समझ गए कि आरसीबी उन्हें साथ लेने के पक्ष में ही नहीं है. इस दौरान आरसीबी प्रबंधन का कोई फोन भी नहीं आया.”

2011 में भी आया था इस तरह फोन 

Chris-Gayle
Chris-Gayle (photo source-google)

गेल ने रॉयल चैलेजर्स बेंगलुरु के साथ जुडऩे के वाक्या को याद करते हुए बताया की इस तरह 2011 में भी उन्हें किसी टीम ने  नहीं खरीदा था. मगर तभी रॉयल चैलेजर्स बेंगलुरु से फोन आया कि उन्हें डर्क नैन्स की जगह टीम में रखा जा रहा है जो घायल होने की वजह से पूरे सीजन के लिए बाहर हो गए थे. उसके बाद गेल ने आरसीबी के लिए आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी से कोहराम मचाते हुए सात सीजन खेल कर 3163 रन बनाए.

पंजाब के लिए जीतना चाहते है आईपीएल 

preity zinta and chris gayle
preity zinta and chris gayle (photo source-google)

टाइम्स ऑफ़ इंडिया को दिए इंटरव्यू में गेल से जब पत्रकार ने उनके भविष्य में क्या प्लान है अपने क्रिकेट को लेकर प्रश्न किया तो गेल ने उत्तर देते हुए कहा, “मैं हमेशा वर्तमान में जीता हूँ और अपनी लाइफ को अच्छे से इंजॉय करता हूँ. अब पहला सपना तो ये है की मै वेस्ट इंडीज की टीम को 2019 वर्ल्ड कप जीतना चाहता हूँ ओर दूर ये है की मैं किंग्स इलेवन पंजाब टीम की मालकिन के हाथो में आईपीएल का कप जीता कर देना चाहता हूँ.”

इस तरह से गेल ने अपने इरादे साफ़ कर दिए है की वो पंजाब की टीम को आईपीएल का ख़िताब जीताने के लिए अपनी हर संभव कोशिश में लगे हुए है.