
आईपीएल 11 में शुक्रवार को खेले गए बेहद रोमांचक दूसरे क्वालीफायर में सनराइजर्स हैदराबाद ने लगातार 4 हार के क्रम को तोड़ते हुए कोलकाता नाइटराइडर्स को रनों से हराकर खिताबी मुकाबले के लिए अपनी सीट पक्की कर ली है। 175 के लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर की टीम 20 ओवर में 161 रन ही बना पाए। केकेआर की तरफ से क्रिल लिन ने 48 रन की पारी खेली, सुनील नरेन ने 26 और नीतीश राणा ने 22 और आखिरी में शुभमन गिल ने भी 30 रन की पारी खेली लेकिन ये केकेआर के जीत के लिए काफी नहीं था। सनराइजर्स की तरफ से गेंदबाजी में राशिद खान ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 19 रन खर्च करके 3 विकेट हासिल किए जबकि सिद्धार्थ कौल, ब्रेथवेट ने 2-2 और शाकिब अल हसन के खाते में 1-1 विकेट आए।
175 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की तरफ से पारी की शुरुआत की क्रिस लिन और सुनील नरेन ने। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 40 रनों की साझेदारी हुई। चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर सुनील नरेन जो 26 रन बनाकर खेल रहे थे वो सिद्धार्थ कौल के शिकार बने। सुनील नरेन ने 13 गेंदों में 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से 26 रन की पारी खेली। नरेन के आउट होने के बाद लिन के साथ राणा तेज गति से रन बना रहे थे। दोनों के बीच दूसरे ओवर के लिए 47 रन की साझेदारी निभाई। राणा एक जोखिमभरा दूसरा रन चुराने के प्रयास में रन आउट हो गए। उन्होंने शाकिब की गेंद को डीप मिडविकेट की तरफ खेला और दूसरा रन चुराने के प्रयास में राशिद खान के थ्रो पर रन आउट हुए। उन्होंने 22 रन बनाए। इसके बाद रॉबिन उथप्पा भी जल्द ही राशिद खान के गेंद पर महज 2 रन बनाकर आउट हो गए।
इसके बाद टीम के कप्तान दिनेश कार्तिक क्रीज पर आए। अबतक टीम के संकटमोचन बने दिनेश कार्तिक आज अपनी पारी को बड़ी पारी में तबदील करने में असफल रहे। वो 8 रन बनाकर पवेलियन लौट चले। दूसरे छोर पर पहले ओवर से टिके रहे क्रिस लिन पर टीम की उम्मीदें टिकीं थी लेकिन वे राशिद खान की गेंद को स्वीप करने के चक्कर में LBW हुए। उन्होंने 48 रन बनाए। रसेल मात्र 3 रन बनाकर राशिद की गेंद पर स्लिप में धवन को कैच थमा बैठे। लिन के आउट होने के बाद केकेआर की उम्मीदे आंद्रे रसे पर जा टिकीं लेकिन वो भी आज फेल रहे 7 गेंदों पर 3 रन बनाकर चलते बने। हालांकि पीयूष चावला और शुभमन गिल ने कुछ देर के लिए टीम की उम्मीदें कायम रखी लेकिन सिद्धार्थ कौल ने चावला को आउट करके वो उम्मीदें भी खत्म हो गई। चावला 12 और गिल 30 रन बनाकर आउट हो गए और फाइनल में पहुंचने का मौका को दिया।