आईपीएल 2018
वीरेंद्र सहवाग ने की भविष्वाणी, इस टीम को बताया वर्ल्ड कप 2019 का विजेता
By Shubham - Apr 21, 2018 11:36 am
Views 3
Share Post

भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने एक कार्यक्रम में बताया की 2019 का वर्ल्ड कप होगा भारत की झोली में. वर्तमान में जिस तरह से भारत की टीम के पास शानदार बल्लेबाजी व गेंदबाजी दोनों मौजुद है. उसे देखते हुए ये कहा जा सकता है की भारत इस बार वर्ल्ड कप जीतने वाला है. इसके बाद वीरेंद्र सहवाग यही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा की हो सकता है इस बार अगले साल होने वाली ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज भी भारत पहली बार जीतें.

Virendera Sehwag
Virendra Sehwag

अपनी बल्लेबाजी से गेंदबाजों के पसीनें छुड़ाने वाले सहवाग ने आगे बताया की “हमारी टीम के पास काबिलियत है कि विदेशों में जाकर जीत हासिल कर सकते हैं. हम दक्षिण अफ्रीका में सीरीज जीतने से चूक गए, नहीं तो हम इतिहास रच देते. यह टीम किसी भी परिस्थिति में अच्छा करने का माद्दा रखती है।”

और पढ़िए:- आरोन फिंच के आईपीएल में फ्लॉप होने पर जानिये क्यों दी लोगो ने हनीमून पर जाने की सलाह ?

आपको बता दे की वीरेंद्र सहवाग ने काफी लम्बे समय तक भारत के लिए वन-डे व टेस्ट मैच दोनों में ओपनिंग की है. उनकी बलेबाजी के पूरी दुनिया में सभी कायल थे. पकिस्तान में जाकर उन्होंने अपने कैरियर की सबसे शानदार 300 रनों की पारी खेली थ. जिसके बाद लोग उन्हें मुल्तान का सुल्तान के नाम से भी जानते थे. सहवाग टेस्ट क्रिकेट में दो ट्रिपल सेंचुरी लगाने वाले इकलौते सुलतान बल्लेबाज है.

चैपल को ले कर किया खुलासा

sehwag in an event

इस कार्यक्रम के दौरान सहवाग ने ग्रेग चैपल विवाद को लेकर भी बड़ा खुलासा किया. उनके मुताबिक साल 2005 में जिम्बाब्वे दौरे के समय जब उस समय के टीम के कोच चैपल ने सौरव गांगुली की शिकायत बीसीसीआई से की थी, तो वो वहां मौजूद थे और उन्होंने सौरव को इस बात की जानकारी भी दी थी.

“मैं हमारी फील्डिंग के बीच में जब वापस डगआउट में गया, तो मैंने देखा था कि ग्रेग चैपल, बीसीसीआई को एक मेल कर रहे हैं. मैं वो कंटेंट नहीं देख पाया, लेकिन मुझे लगा यह कोई गंभीर मामला है. इसी वजह से मैंने सौरव को इसके बारे में बताया.”

Sehwag as a mentor
Sehwag as a mentor

हालांकि सहवाग इन दिनों आईपीएल किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के मेंटर की भूमिका निभा रहे हैं. इसके साथ ही वो अक्सर अपने ट्वीट के जरिये भी काफी चर्चा में बने रहते है.