Uncategorized
आईपीएल में किंग्स XI पंजाब को अपना पसंदीदा शिकार मानते हैं उमेश यादव, जानिए वजह
By CricShots - Apr 13, 2018 6:46 pm
Views 1
Share Post
umesh yadav
Umesh Yadav

आईपीएल 11 में होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए अपने दूसरे मुकाबले में विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने किंग्स XI पंजाब को 4 विकेट से मात दी। आरसीबी के ये इस सीजन की पहली जीत है जिसमें टीम के प्रमुख गेंदबाज उमेश यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पंजाब के खिलाफ उमेश यादव ने कुल 3 विकेट झटके जो आरसीबी के लिए काफी फायदेमंद साबित हुई।

आज हुए मुकाबले की बात करे तो उमेश ने विराट के भरोसे को बनाए रखा और पंजाब की बल्लेबाजी के दौरान अपने दूसरे ओवर में 3 विकेट झटक डाले। उमेश ने ओवर की पहली गेंद पर मयंक अग्रवाल (15), फिर अगली ही गेंद पर सबसे विस्फोटक बल्लेबाज एरन फिंच (0) को आउट कर दिया। लगने लगा था कि उमेश हैट्रिक भी ले सकते हैं लेकिन वो हैट्रिक से चूक गए। हालांकि उन्होंने उसी ओवर की आखिरी गेंद पर युवराज सिंह (4) को आउट कर टीम की कमर तोड़कर रख दी।

उमेश की पंसदीदा विरोधी टीम है किंग्स XI पंजाब

आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब उमेश यादव ने आईपीएल में 3 विकेट झटके है। इससे पहले भी वो कई भी ये कारनामा कर चुके है। हैरान करने वाली बात ये है कि अपने आईपीएल के इतिहास में उमेश चाहे जिस ङी टीम की तरफ से खेलने तो उनका प्रदर्शन किंग्स XI  पंजाब के खिलाफ शानदार रहा है। उमेश ने पंजाब के खिलाफ अबतक 6 बार 3 या उससे अधिक विकेट झटके है। जबकि अन्य टीम की बात करे तो तब उन्होंने 5 बार 3 या उससे ज्यादा विकेट अपने नाम किए है।

पहली बार बने आरसीबी टीम का हिस्सा

उमेश यादव आईपीएल के इतिहास में पहली बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर टीम का हिस्सा बने है। उन्हें आरसीबी ने 4.2 करोड़ रूपए में खरीदा है। इससे पहले उमेश यादव 2009 से 2013 के आईपीएल सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स टीम का हिस्सा रहे है जबकि 2014 से 2017 आईपीएल तक वो कोलकाता नाइटराइडर्स टीम के मुख्य खिलाड़ी रह चुके है।