आईपीएल 2018
इस जापानी बेसबॉल खिलाड़ी पर चढ़ा क्रिकेट का बुखार, खेलना चाहते हैं आईपीएल!
By Cricshots Team - May 21, 2018 4:22 pm
Views 4
Share Post
Shogo-Kimura
Shogo-Kimura

क्रिकेट का रुतबा देशभर में क्या है ये सभी जानते हैं। इस खेल को भारत में धर्म की तरह पूजा जाता है और बात जब सबसे सफल लीगों की आती है तो  इंडियन प्रीमियर लीग सबसे टॉप। भारत के घरेलू क्रिकेटर्स इस लाग को राष्ट्रीय टीम में एंट्री पाने का एक जरिया मानते है। वहीं विदेशी खिलाड़ी में भी हमेशा से इस लीग का हिस्सा बनने की ललक बनी रहती है। आपको ये जानकर और भी हैरानी होगी की क्रिकेटर्स तो क्रिकेटर्स, अब दूसरे खेल के खिलाड़ी भी बल्ला थामने के जरिए आईपीएल का हिस्सा बनने को उत्सुक रहते है। हम बात कर रहे है एक ऐसे ही खिलाड़ी की जिनका नाम है शोगो किमुरा।

जापान के बेसबॉल खिलाड़ी शोगो किमुरा अब क्रिकेट में अपने कदम जमाना चाहते है। बता दें कि वो इस समय मुंबई में है। 37 साल के शोगो ने इंडियन प्रीमियर लीग के 11 वें सीजन में मुंबई इंडियंस के कुछ मैच देखने के लिए मैदान में पहुंचे थे जहाँ पर उन्होंने इस नए खेल से खुद को परिचित करवाया था। इसके अलावा दिल्ली डेयरडेविल्स का मैच भी इस वीकेंड में उन्होंने देखा था। शोगो यदि जरूरत समझेंगे तो वह इस खेल में भी उतर सकते है। शोगो किमुरा जापान के ऐसे पहले प्रोफेशनल बेसबॉल खिलाड़ी होंगे जो क्रिकेट के खेल में अपने कदम रखेंगे। साथ ही किमुरा ने इस बात की भी अपनी इच्छा जाहिर करी है कि वह इंडियन प्रीमियर लीग में भी खेलना चाहते है।

किमुरा का शरीर एक एथलीट के तौर पर काफी शानदार है और इसी कारण वह टी-20 क्रिकेट में खेल सकते है। वह निप्पन प्रोफेशनल बेसबॉल के लिए 2003 से 2017 तक खेले है। और अधिकतर उन्होंने एक इनफिल्डर की भूमिका निभाई है। उन्हें 2017 में सिबू लायंस ने रिलीज़ कर दिया था लेकिन वह प्रोफेशनल स्पोर्ट खेलना चाहते है। अपने इसी विचार की वजह से जापान के बेसबॉल खिलाड़ियों ने खुद को क्रिकेट के खेल की तरफ शिफ्ट कर लिया जापान क्रिकेट एसोसिएशन से पिछले साल नवम्बर में जुड़ गए।

शोगो ऑस्ट्रेलिया में देंगे ट्रायल

टी-20 क्रिकेट में कुछ अनुभव हासिल करने के लिए शोगो किमुरा इस साल उम्मीद के अनुसार ऑस्ट्रेलिया में जाकर पहले ट्रायल देंगे क्योंकिं वहां पर पहले सीजन शुरू होगा और उसके बाद उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन तक का इंतज़ार करना होगा। यदि ऑस्ट्रेलिया में अपने प्रदर्शन से वह सभी को प्रभावित कर देते है तो हो सकता है इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन में कोई फ्रेंचाइजी उन्हें अपनी टीम से खेलने का मौका दे सकती है। किरुमा साल 2020 तक 40 साल के हो जायेंगे और फिर क्रिकेट में खेलना उनके लिए थोडा मुश्किल भरा हो सकता है।