आईपीएल 2018
जब इस टीम के आईपीएल ख़िताब जीतने पर न्यूड हो गए थे राजस्थान के जोस बटलर, देखे वीडियो
By Shubham - May 16, 2018 10:06 am
Views 3
Share Post

पहला आईपीएल ख़िताब (2008) में जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स की इस साल शरुआत शानदार नहीं रही थी, जिसके चलते लीग में एक समय राजस्थान अंक तालिका में सबसे नीचे पायदान में चली गयी थी. उसके बाद इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर ने मानो पूरी टीम को जीत का जोश दे दिया हो. जैसे ही उन्होंने राजस्थान के लिए ओपनिंग करना शुरू किया उसके बाद फिर वो कही नहीं रुके. एक के बाद एक उन्होंने लगातार 50+ की पारिया खेल डाली. जिसके चलते अब राजस्थान की टीम के प्लेऑफ में जाने को लेकर उम्मीदे अभी ज़िंदा है. अब ऐसे में इस बल्लेबाज का एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है. जिसमे वो ख़ुशी के मारे पूरी तरह से न्यूड नज़र आ रहे है.

दरअसल कल रात बटलर ने उस टीम के खिलाफ राजस्थान को जीत दिलाई जिसके लिए वो पिछले सीज़न तक खेलते दिख रहे थे. 2016-17 आईपीएल सीजन बटलर मुंबई इंडियंस के लिए खेलते थे. तभी पिछले साल मुंबई के ख़िताब जीतने के बाद बटलर का ये वीडियो वायरल हुआ था.

जब ख़ुशी के मारे न्यूड हो गए थे बटलर:

पिछले सीज़न मुंबई की टीम ने आईपीएल का खिताब जीता था और फाइनल में टीम की जीत की खुशी में वो इस कदर होश खो बैठे कि वो पूरी तरह न्यूड हो गए थे. इसका वीडियो खुद बटलर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर भी किया था. जिसमे टीम की जीत के लिए उनका एक्साइटमेंट देखते बनता था. इस बार की तरह पिछली बार भी बटलर बीच आईपीएल ही इंग्लैंड टीम के कैम्प के लिए भारत छोड़कर रवाना हो गए थे.

उनके जाने के बाद मुंबई की टीम आईपीएल के फाइनल में पहुंची और खिताब भी जीता. इस जीत का इज़हार बटलर ने कुछ अलग अंदाज़ में किया.

The winning moment!!! 😂😂😂😂😂😂🙈🙈🙈🙈🙈🙈🏆🏆🏆🏆🍾🍾🍾🍾🍾🍾🍾💥💥💥💥💥

Geplaatst door Jos Buttler op zondag 21 mei 2017

इस सीज़न मुंबई इंडियंस ने बटलर को रिटेन नहीं किया और ना ही खरीदा. जिसका फायदा राजस्थान रॉयल्स ने उठाया और उन्हें इस सीज़न 4.4 करोड़ की मोटी रकम में टीम में शामिल कर लिया.

राजस्थान के लिए जुड़ना टीम और खुद बटलर दोनों के लिए शुभ संकेत बनकर आया और इस विकेटकीपर ने इस सीज़न अपने बल्ले से अब तक का आईपीएल इतिहास का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन कर डाला. उन्होंने इस सीज़न आईपीएल में अब तक 12 मैचों में 56.55 के बेहतरीन औसत से 509 रन बनाए हैं. जबकि पिछले सीज़न मुंबई के लिए उन्होंने 10 मैचों में सिर्फ 272 रन बनाए थे. जिसके कारण मुंबई ने दोबारा इनकी ओर मुड़कर देखना ठीक नहीं समझा.

लेकिन साल 2018 और नई टीम राजस्थान उनके लिए सोने पे सुहागा रहा. जिसकी मदद से वो इस सीज़न के टॉप-5 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों में जुड़ गए हैं. अब अगर बटलर का बल्ला आगे भी इसी तरह से चलता रहा तो फिर राजस्थान की टीम साल 2008 के 10 साल बाद एक बार फिर से आईपीएल का खिताब जीत सकती है.