ट्रेंडिंग
महेंद्र सिंह धोनी की कछुआ के जैसी चाल वाली बल्लेबाजी पर जमकर बरसे गौतम गंभीर
By Shubham - Jul 18, 2018 12:27 pm
Views 1
Share Post

भारतीय टीम का इंग्लैण्ड दौरे पर नाम बड़े दर्शन छोटे जैसा हाल होने पर. क्रिकेट जगत में चारो ओर से दिग्गजों की प्रतिक्रियाये आने लगी है. तीन वन-डे मैचो की सीरीज में लीड लेकर 2-1 से हार जाने के कारण मजबूत दिख रही भारतीय कप्तान विराट कोहली की सेना का कमज़ोर भाग अंग्रेजो ने उजागर कर दिया है. जिस पर अब क्रिकेट के दिग्गज अपने-अपने शब्दों से चौके-छक्के लगाते नजर आ रहे है.

सीरीज के आखिरी और निर्णायक मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को इंग्लैंड ने 256 रनों पर रोका, जिसके बाद विजयी लक्ष्य को मेजबान टीम ने 44.3 ओवर में जो रूट के शतक और कप्तान इयान मोर्गन की शानदार पारी के दम पर हासिल कर लिया. टीम इंडिया के शर्मनाक प्रदर्शन के दौरान पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी की कछुआ के चाल जैसी धीमी बल्लेबाजी की गौतम गंभीर ने आलोचना की है.

gautam gambhir
Gautam Gambhir ( Pic source-google )

गंभीर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा है कि धोनी की धीमी बल्लेबाजी उनके साथी बल्लेबाजों पर दबाव बना रही है. क्रिक्बज को दिए इंटरव्यू में गंभीर ने कहा धोनी अपनी पारी की शरुआत से ही बहुत डॉट बॉल खेल रहे हैं जिसकी वजह से उनके साथी बल्लेबाजों पर दबाव पड़ रहा है.

दरअसल धोनी ने तीसरे वनडे में 66 गेंदों पर केवल 42 रन बनाए जिसमें 4 चौके शामिल थे. धोनी जब क्रीज पर आए तब भारत का 25वां ओवर चल रहा था और टीम इंडिया का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 125 रन था. उनके साथ कप्तान विराट कोहली क्रीज पर मौजूद थे. ऐसे में धोनी से उम्मीद थी कि वे बड़ी और तेज पारी खेलेंगें लेकिन हुआ इसका ठीक उल्टा.

और पढ़िए:- भारतीय महिला क्रिकेट को एक अलग मुकाम देती क्युटेस्त लेडी तेंदुलकर मंधाना

गंभीर ने धोनी की इसी पारी पर टिप्पणी की है. इसके अलावा दूसरे वनडे में भी धोनी अपने रंग से बिलकुल उलट नजर आए जब टीम को उन्हें एक फिनिशर के रूप में जरूरत थी जिसके लिए वे जाने जाते हैं. इस मैच में भी धोनी 27वें ओवर में विराट कोहली की जगह बल्लेबाजी करने आए तब सुरेश रैना क्रीज पर थे. भारत का स्कोर 140 रन हो चुका था जबकि भारत 323 रनों का लक्ष्य का पीछा कर रहा था. इस पारी में भी धोनी 59 गेंदों पर केवल 37 रन बना सके और अपनी इस पारी में केवल 2 ही चौके लगा पाए थे.

गौरतलब है की गौतम गंभीर ने कई सालों तक उनकी कप्तानी में बल्लेबाजी भी की है और जब धोनी कप्तान बने थे, उस समय गंभीर भी कप्तानी के प्रबल दावेदार थे. इतना ही नहीं गंभीर ने 2011 विश्वकप के फ़ाइनल मैच में 97 रन की पारी खेली थी.