ट्रेंडिंग
99 साल बाद ब्रायन लारा ने 500 रनों की पारी खेल तोड़ा था काउंटी में रिकॉर्ड
By Shubham - Jul 17, 2018 7:18 am
Views 2
Share Post

क्रिकेट जगत में बढती आधुनिकता के साथ-साथ पूरा खेल बदल गया है. एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड आये दिन 22 गज की पट्टी पर बनते व टूटते रहते है. जिसके चलते नए-नए कीर्तिमान स्थापित होते चले जा रहे है. उदाहरण के तौर पर कभी नहीं किसी ने सोचा था की वन-डे क्रिकेट में कोई बल्लेबाज( रोहित शर्मा ) 264 रनों की भी पारी एक दिन खेल देगा. इसी के तौर पर आज हम आपको ऐसे रिकॉर्ड के बारे में बतायेंगे जिसे 99 सालों तक कोई नही तोड़ पाया. ये शानदार रिकॉर्ड 123 साल पहले बनाया गया था.

424 रनों की वो ऐतिहासिक पारी

Lancashire-cricketer-Archibald-Campbell-MacLaren
Lancashire-cricketer-Archibald-Campbell-MacLaren ( pic source-google )

आज से लगभग 123 साल पहले एक तीन दिवसीय मैच के दौरान एक विशाल रनों की पारी खेली गयी थी. मैच के पहले दिन मैकलेरेन ने 289 रन बनाकर पॉल आर्थर (177) के साथ दूसरे विकेट के लिए 363 रनों की ऐतिहासिक साझेदारी की थी. इसके बाद 16 जुलाई यानी बीते कल के दिन क्रिकेट में इतिहास दर्ज करने वाली पारी खेली गयी थी.

पहले दिन 289 रन बनाने वाले मैकलेरेन पूरी तरह से लय में नजर आ रहे थे. स्पिनर हो या तेज गेंदबाज सभी को आगे बढ़कर लम्बे-लम्बे शॉट लगा रहे थे. मैकलेरेन ने 470 मिनट तक तूफानी बल्लेबाजी की और 424 रनों की शानदार पारी खेली. अपनी इस विशाल पारी के दौरान उन्होंने  62 चौकों और एक छक्का लगाया. उनकी इस पारी के दम पर लैंकशर की टीम ने अपनी पहली पारी में ऑलआउट होने से पहले 801 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया.

इसके बाद बल्लेबाजी के लिए उतरी समरसेट की टीम महज 143 रन पर सिमट गयी थी. उसे फॉलोऑन खेलना पड़ा मगर दूसरी पारी में भी वह सिर्फ 206 रन ही बना सकी थी. जिस कारण लैंकशर को 452 रनों की बड़ी जीत मिली.

और पढ़िए:- इंडिया-ए के खिलाफ एलिस्टर कुक ने जड़ा शानदार शतक, इंग्लैंड की मजबूत शुरूआत

99 साल बाद टूटा रिकॉर्ड 

brian-lara
brian-lara ( pic source-google )

मैकलेरेन का रिकॉर्ड 99 सालों तक कोई भी बल्लेबाज नही तोड़ पाया. नामुमकिन से लग रहे इस रिकॉर्ड को जून 1994 को वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा ने तोड़ा था. लारा ने बर्मिंघम में वॉरविकशर की तरफ से खेलते हुुए 427 गेंदों पर 474 मिनट बल्लेबाजी करते हुए 501 रनों की लम्बी पारी खेली थी. अपनी इस पारी में उन्होंने 62 चौके और 10 छक्के लगाए. उनकी इस विशाल पारी की वजह से वॉरविकशर ने 810 रनों का स्कोर खड़ा किया. हालांकि अंत में मैच ड्रा रहा.