ट्रेंडिंग
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने दिया बड़ा बयान कोहली नहीं स्मिथ है महान
By Shubham - Jul 13, 2018 11:45 am
Views 3
Share Post

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और भारतीय कप्तान विराट कोहली के बीच तुलना हमेशा से होती आ रही है. ऐसे में ये बताना बहुत ही मुश्किल है की इन दोनों में कौन सबसे बेहतरीन है. क्योंकि टेस्ट रैंकिंग जहां एक तरफ स्टीव स्मिथ आगे है तो दूसरी तरफ वन-डे में विराट कोहली नंबर एक पर कायम है. इन दोनों बल्लेबाजो ने दुनिया के हर कोने में जाकर रन बनाये है. कोई भी ऐसा मैदान नहीं जहां इनका बल्ला गरजा ना हो.

ऐसे में इन दिनों टीम इंडिया इंग्लैण्ड के दौरे पर है. जिसमे कप्तान विराट कोहली ने तीन वन-डे मैचो की सीरीज के पहले मैच में 75 रनों की शानदार पारी खेल अपने आलोचकों को करार जवाब दिया है. जो ये कहते थे की कोहली इंग्लैंड में रन बनाने ने नाकामयाब रहे है. इसका जवाब कोहली ने अपने बल्ले से दे दिया है. जिसके बाद पूरी दुनिया से क्रिकेट दिग्गजों की राय आना शुरू हो गयी है. इस कड़ी में ऑस्ट्रेलिया को अपनी कप्तानी में दो विश्वकप जीताने वाले रिकी पोंटिंग ने एक बड़ा बेतुका बयान दिया है. उनका मानना है की स्मिथ ही है सबसे महान बल्लेबाज.

Ricky-Ponitng
Ricky-Ponitng ( pic source-google )

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली इसलिए अभी विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं क्योंकि स्टीव स्मिथ केपटाउन टेस्ट में गेंद से छेड़छाड़ की अपनी भूमिका के कारण एक साल का प्रतिबंध झेल रहे हैं.

पोंटिंग से पूछा गया कि दुनिया में अभी नंबर एक बल्लेबाज कौन है, तो उन्होंने कहा, ‘अभी कोहली है, क्योंकि स्टीव स्मिथ नहीं खेल रहा है.’ पोंटिंग ने चैनल 7 के एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘लेकिन अगर स्टीव स्मिथ खेल रहा होता तो दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी का मेरा वोट उसे जाता.’

और पढ़िए:- 16 साल बाद लॉर्ड्स में गांगुली के शर्ट उतारने पर सच आया सामने, लक्ष्मण ने किया खुलासा

पोंटिंग का मानना है कि स्मिथ का ऑस्ट्रेलिया की कई जीत विशेषकर एशेज में शानदार प्रदर्शन से वह कोहली से बेहतर बल्लेबाज बन जाता है.पोंटिंग ने कहा, ‘यही वजह है कि मेरे मन में स्टीव स्मिथ के प्रति बहुत सम्मान है.’