इस साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया-ए की टीम भारत दौरे पर आएगी. जिसमे ऑस्ट्रेलिया के शानदार खिलाड़ी शान मार्श के छोटे भाई हरफनमौला खिलाड़ी मिच मार्श को कप्तान बनाया गया है. मिच चार दिवसीय मैचों में कमान संभालेंगे जबकि ट्रैविस हेड वनडे टीम की अगुवाई करेंगे.
ऑस्ट्रेलिया-ए भारत में वन-डे मैचो की ट्राई सीरीज खेलेगी. जिसमे भारत-ए के साथ दक्षिण अफ्रीका-ए की भी टीम शामिल रहेगी. यह सीरीज अगस्त में विजयवाड़ा में खेली जाएगी जबकि इसके बाद सितंबर में चार दिवसीय मैच खेले जाएंगे.
मार्श को भविष्य में ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट कप्तान माना जा रहा है. जिसके चलते वह अभी से 14 सदस्यीय टीम की अगुवाई करेंगे जिसमें एलेक्स केरी, एश्टन एगर, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रेविस हेड, जॉन हॉलैंड, उस्मान ख्वाजा, जोएल पेरिस, मैथ्यू रेनशॉ और क्रिस ट्रेमेन जैसे शानदार खिलाड़ी हैं.
अपने जमाने के दिग्गज खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट ने मार्श को राष्ट्रीय टीम का उप कप्तान बनाने की वकालत की है, जिसकी कमान अभी टिम पेन के हाथों में है. ऐसे में भारत ए के खिलाफ दो सितंबर से विशाखापट्टनम में होने वाले दो मैचों में 26 वर्षीय मार्श के पास अपने कप्तानी के कौशल को दिखाने का शानदार मौका है.
ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय चयनकर्ता ट्रेवर हॉन्स ने कहा, ‘हम भविष्य की ऑस्ट्रेलियाई टीमों के लिए कप्तान की तलाश में है तथा ट्रेविस, मिच और एलेक्स सभी प्रभावशाली युवा हैं.’
यह दौरा ऑस्ट्रेलिया के लिए पाकिस्तान के खिलाफ यूएई में होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज की तैयारियों के मद्देनजर महत्वपूर्ण है.
ऑस्ट्रेलिया ए टीम (चार दिवसीय मैचों के लिए): मिशेल मार्श (कप्तान), एलेक्स केरी (उप कप्तान), एश्टन एगर, ब्रेंडन डॉगेट, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रेविस हेड, जॉन हॉलैंड, उस्मान खवाजा, माइकल नेसर, जोएल पेरिस, कुर्टिस पैटरसन, मैथ्यू रेनशॉ, मिच स्वेपसन, क्रिस ट्रेमेन.
ऑस्ट्रेलिया ए वनडे टीम: ट्रेविस हेड (कप्तान), एलेक्स केरी (उप कप्तान), एश्टन एगर, पीटर हैंड्सकॉम्ब, उस्मान खवाजा, मार्नस लैबसचगेन, माइकल नेसर, मैथ्यू रेनशॉ, झाये रिचर्डसन, डार्सी शॉर्ट, बिली स्टेनलेक, मिच स्वेपसन, क्रिस ट्रेमेन, जैक वाइल्डर्मथ.