ट्रेंडिंग
बॉल टेम्परिंग के दोषी रहे अफ्रीकी कप्तान डुप्लेसी ने खुद की कड़ी सजा की मांग
By Shubham - Jul 2, 2018 6:25 am
Views 2
Share Post

बॉल टेम्परिंग विवाद के बाद अब साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डुप्लेसिस का बड़ा बयान आया है. टीम के श्रीलंका दौरे पर रवाना होने से पहले डुप्लेसी ने बॉल टेम्परिंग में दोषी पाये जाने वाले खिलाड़ियों को कड़ी सजा देने की मांग की है.

faf-du-plessis
faf-du-plessis ( pic source-google )

हाल ही में बॉल टेम्परिंग का विवाद काफी सुर्खियों में रहा है जिसमें स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, कैमरन बैनक्राफ्ट और दिनेश चांदीमल जैसे सरगना खिलाड़ियों का नाम प्रमुख है. ऐसे में आपको बता दे की बॉल टेम्परिंग पर ऐसा बयान देने वाले अफ्रीकी कप्तान डुप्लेसी खुद भी इस विवाद से दूर नहीं रहे हैं.

साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट के दौरान डुप्लेसी को बॉल टेम्परिंग का दोषी पाया गया था. जिसकी वजह से उन्हें एक मैच के बैन के साथ उन पर 100 फिसदी मैच फीस का जुर्माना लगा था. इस घटना ने भी मीडिया में खूब तूल पकड़ा था. हालांकि उनके क्रिकेट बोर्ड ने उनपर किसी तरह का बैन नहीं लगाया था.

गौरतलब है की साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम जुलाई महीने में दो टेस्ट और पांच वनडे मैचों की सीरीज के साथ एक टी-20 मैच खेलेगी. सीरीज का पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई से खेला जाएगा जबकि वनडे सीरीज की शुरुआत 29 जुलाई से होगा.

और पढ़िए:- ट्राई सीरीज में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान लड़ेंगे नंबर एक की लड़ाई

बॉल टेम्परिंग का सबसे चर्चित मामला इसी साल साउथ अफ्रीका दौरे पर गई ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ रहा. केपटाउन टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ, उपकप्तान डेविड वॉर्नर और कैमरन बैनक्राफ्ट को बॉल टेम्परिंग का दोषी पाया गया था. जिसके बाद स्मिथ और वॉर्नर को एक-एक साल के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट से बैन कर दिया गया. वहीं एक और साथी बैनक्राफ्ट को 9 महीने के बैन की सजा मिली है.

इसके बाद हाल ही में बॉल टेम्परिंग विवाद वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच खेले गए टेस्ट सीरीज के दौरान देखने को मिला. श्रीलंकाई कप्तान दिनेश चांदीमल को दूसरे टेस्ट मैच में बॉल टेम्परिंग का दोषी पाया गया. इस वजह से उन्हें एक मैच के लिए बैन का सामना करना पड़ा है. हालांकि उन्होंने अपने बेकसूर होने की [पूरी कोशिश की थी मगर विडियो फूटेज के आधार पर उन्हें इसकी सजा मिली थी.