ट्रेंडिंग
ट्राई सीरीज में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान लड़ेंगे नंबर एक की लड़ाई
By Shubham - Jun 30, 2018 1:22 pm
Views 1
Share Post

जहाँ एक ओर भारतीय टीम की इंग्लैण्ड के साथ तीन टी-20 मैचो की सीरीज 3 जुलाई से खेलेगी. वही दूसरी ओर तीन देशो के बीच ट्राई सीरीज का पहला मुकाबला कल खेला जाएगा. इन तीन देशो के नाम ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और मेजबान जिम्बॉब्वे है. ये सीरीज ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के लिए काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि इस सीरीज में अगर ऑस्ट्रेलिया अच्छा खेल दिखता है तो टी-20 की नंबर एक टीम बन सकता है. वही सीरीज मे जानी से पहले ही नंबर एक पर चल रही पाकिस्तान की टीम अपना ताज बरकरार रखन चाहेगी.

लैंगर को है टीम से उम्मीद

Justin langer
Justin langer ( pic source-google )

जिम्बॉब्वे पहुंचने से पहले टीम के कोच जस्टिन लैंगर ने उम्मीद जतायी कि टीम के प्रदर्शन में सुधार होगा. उन्होंने कहा, ‘‘ उम्मीद की किरण दिख रही है.’’

ऑस्ट्रेलिया को पाकिस्तान और जिम्बाब्वे की चुनौती के अलावा टीम की अपनी परेशानियों से भी पार पाना होगा. बॉल टेम्परिंग मामले में दोषी पाए गए स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर बैन के कराण टीम से बाहर हैं जबकि मिशेल स्टार्क, जोस हेजलवुड, पैट कमिंस और मिचेल मार्श चोट से उबर रहे है.

देखें विडियो:- जब आयरिश खूबसूरती को इम्प्रेस करने के लिए गाना गाने लगे टीम इंडिया के फैंस

पाकिस्तान की टीम इस फॉर्मेट में शानदार फॉर्म है. इस साल टीम ने आठ में से सात मैच जीते हैं. इस लय को जारी रखने के लिए पाकिस्तान ने यहां मजबूत टीम भेजी है. उन्होंने तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को भी टीम में शामिल किया है. स्पिनरों के लिए मददगार हालात में 19 साल के लेग स्पिनर शादाब खान की भूमिका अहम होगी.

परेशानियों से घिरा है जिम्बॉब्वे

जिम्बाब्वे की हालांकि अपनी अलग समस्याएं है बोर्ड और खिलाड़ियों के बीच वेतन विवाद के कारण कई सीनियर खिलाड़ी टीम में नहीं हैं. युवा बल्लेबाज तारीसाई मुसाकंद के टीम का नया कप्तान बनने की संभावना है. नए कोच लालचंद राजपूत के लिए युवा खिलाड़ियों की टीम बनाने की चुनौती होगी.

उन्होंने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो मैं केवल उन खिलाड़ियों को देखता हूं जो उपलब्ध हैं और हमने उसमें से सर्वश्रेष्ठ 15 से 17 खिलाड़ी चुने हैं.’’