ट्रेंडिंग
इंग्लैंड दौर पर जाने से पहले भारतीय बल्लेबाजो ने छिलवायें बल्ले, जानिये क्या है वजह ?
By Shubham - Jun 8, 2018 10:50 am
Views 3
Share Post

पड़ोसियों का घर लुटता देख कर अपने घर को बचाने की हिन्दुस्तानियों की आदत काफी पुरानी है. कुछ ऐसा ही अब क्रिकेट में भी देखने को मिला है. अंग्रेजो के हाथों बुरी तरह से पड़ोसियों( पाकिस्तान) के हार जाने के कारण भारतीय टीम ने एक अच्छा सबक लिया है. इंग्लैण्ड जाने से पहले सभी खिलाड़ी अब काफी चौक्कने हो गये है. जिसके चलते इन्होने पड़ोसियों द्वारा की गयी गलती को सुधारने के लिए अभी से काम करना शुरू कर दिया है.

पाकिस्तान ने बचायी अपनी नाक 

जी हाँ हाल ही में इंग्लैण्ड की तेज़ सीम और स्विंग वाली पिचों पर पाकिस्तानी बल्लेबाज बुरी तरह से ढेर हुए. सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में पूरी टीम सिर्फ 174 रन ही बना पायी. जवाब में इंग्लैण्ड ने 363 रन बनाकर फिर से पाकिस्तानी बल्लेबाजों को घर भेजने के लिए बुला लिया. ऐसे में तेज़ स्विंग पिचों पर पाकिस्तानी बल्लेबाज एक बार फिर स्कूल की टीम के खिलाड़ियों की तरह नजर आये और दूसरी पारी में महज 134 रन पर सिमट गये. इस मैच में जेम्स एंडरसन, क्रिस वोक्स और स्टुअर्ट ब्रॉड ने काफी खतरनाक गेंदबाजी की.

हालांकि हमारे पड़ोसियों ने दो मैचो की सीरीज का पहला मैच जीत लिया था. जिसके चलते उनकी नाक कटते-कटते बाच गयी और सीरीज 1-1 से ड्रा कर वापस अपने घर आ गये. ऐसे में भारतीय टीम के खिलाड़ियों की निगाहें इस मैच में बुरी तरह से गडी हुई थी. जिसके चलते उन्होंने पड़ोसियों के द्वारा की गयी गलती को सुधारने का प्रयास शुरू कर दिया है.

दरअसल भारतीय टीम को 3 जुलाई से इंग्लैंड का दौरा करना है. उस समय वहां पर सर्दी का मौसम होगा. जिसमे तेज़ हवाओं के साथ इंग्लैण्ड की हरी घास वाली 22 गज की पट्टी पर गेंद जमकर लहराएगी. ऐसे में इन खतरनाक काँटा बदलती गेंदों को खेलने के लिए बल्लेबाजों ने एक मंत्र खोज निकाला है.

भारी बल्ला देगा नुकसान

ऐसा मानना है की अगर इंग्लैण्ड की तेज़ पिचों पर भारी बल्ले से खेलना घाटे का सौदा रहता है. पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने यही गलती की. तेज गेंदों के खिलाफ ‘रिएक्शन टाइम’ में सेकंड के छोटे से हिस्से की भूल बल्लेबाजों को भारी पड़ी. अब ये गलती भारतीय बल्लेबाज नहीं दोहराएंगे. जिसके चलते भारतीय खिलाड़ियों ने बल्ला छिलवाना अभी से शुरू कर दिया है. जिसमे सबसे पहले शिखर धवन ने अपनी आँखे खोली है. धवन हाल ही में अपना बल्ला छिलवाने के लिए मेरठ में बल्ला बनाने वाली मशहूर कंपनी में दिखाए दिए. जहां पर उन्होंने अपने बल्ले का वजन 20 ग्राम कम कर लिया है. जो की अब 1163 ग्राम से घटकर 1143 ग्राम रह गया है.

ऐसे में खबर है की धवन के बाद और भी कई भारतीय बल्लेबाज मेरठ जाकर अपने बल्ले का वजन कम कराने वाले हैं. इसमें अंबाति रायडू, दिनेश कार्तिक और लोकेश राहुल जैसे नाम शामिल हैं.

तेंदुलकर भी घिसवा चुके है बल्ला 

sachin tendulkar
sachin tendulkar

गौरतलब है की ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब भारतीय बल्लेबाज ऐसा काम कर रहे है. आज से पहले भी 2004 की नेटवेस्ट सीरीज में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपने बल्ले का वजन इंग्लैण्ड दौरे के लिए कम कराया था.  

ऐसे में भारतीय टीम को  27 जून से पहले आयरलैंड और फिर इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी. इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे मैचों के बाद टेस्ट सीरीज शुरू होगी. टेस्ट सीरीज का पहला मैच 1 अगस्त को बर्मिंघम में खेला जाना है. इसके बाद लंदन, नॉटिंघम, साउथैंप्टन में बाकी के टेस्ट मैच खेले जाएंगे. भारतीय टीम को वहां कुल 5 टेस्ट मैच खेलने हैं. जिसके लिए भारतीय बल्लेबाजो ने अपने बल्ले छिलवाने शुरू कर दिया है.