ट्रेंडिंग
गेंद से छेड़छाड़ विवाद: डैरेन लेहमेन बने रहेंगे कोच, स्टीवन स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर 24 घंटे में आएगा फैसला
By CricShots - Mar 28, 2018 5:09 am
Views 2
Share Post


दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट में गेंद से छेड़छाड़ करने के बाद दुनियाभर में ऑस्ट्रेलिया की किरकिरी हो रही है। पूरी दुनिया में कंगारुओं को बेईमान बता रहा है और दुनियाभर के अखबारों, न्यूज़ चैनलों में इस विवाद को जमकर दिखाया जा रहा है। मामला बेहद आगे बढ़ चुका है और इसे देखते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बॉस जेम्स सदरलैंड ने मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका पहुंचकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में सदरलैंड ने कई बड़ी बातें की। सदरलैंड ने सबसे पहले अपने बयान की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के लोगों, बच्चों और दुनियाभर के फैंस से कंगारुओं की इस हरकत पर माफी मांग के की। इसके अलावा भी सदरलैंड ने अपने बयान में कई बड़ी बातें सामने रखीं। आइए आपको बताते हैं कि सदरलैंड ने क्या बड़े बयान दिए।

सदरलैंड ने मांगी माफी: सदरलैंड जैसे ही प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए वैसे ही उन्होंने सबसे पहले ऑस्ट्रेलियाई जनता खासकर बच्चों से माफी मांगी। इसके अलावा उन्होंने दुनियाभर के फैंस से भी ऑस्ट्रेलियाई टीम के किये की माफी मांगी। सदरलैंड के बयान से साफ था कि वो काफी गुस्से में और इमोश्नल नजर आ रहे थे।

डैरेन लेहमेन बने रहेंगे कोच: सदरलैंड ने आगे कहा कि डैरेन लेहमेन अपने पद पर बने रहेंगे। सदरलैंड ने कहा कि शुरुआती जांच में पता चला है कि स्टीवन स्मिथ, डेवि वॉर्नर और कैमरन बैंक्रॉफ्ट के अलावा किसी को भी इस प्लान के बारे में पता नहीं था और इसीलिए लेहमेन को उनके पद पर बरकरार रखा गया है।

तीनों खिलाड़ियों पर अगले 24 घंटे में आएगा फैसला: सदरलैंड ने अपने बयान में स्मिथ, वॉर्नर और बैंक्रॉफ्ट को दोषी बताया। साथ ही ये भी कहा कि तीनों के खिलाफ अगले 24 घंटे में फैसला ले लिया जाएगा। साथ ही तीनों को ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए भी कह दिया गया है। माना जा रहा है कि तीनों गुरुवार तक ऑस्ट्रेलिया पहुंच जाएंगे। आपको बता दें कि खबरें हैं कि स्मिथ, वॉर्नर को 1-1 साल के लिए बैन किया जा सकता है।

इस विवाद की शुरुआत तब हुई थी जब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ स्मिथ की कप्तनी में बैंक्रॉफ्ट गेंद से छेड़छाड़ करते पाए गए थे। इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्मिथ ने कहा था कि मैदान पर मौजूद बड़े खिलाड़ियों ने ऐसा करने का प्लान बनाया था। ऑस्ट्रेलिया की इस हरकत के बाद दुनियाभर में मामले ने तूल पकड़ लिया और ऑस्ट्रेलिया के पीएम मैल्मम टर्नबुल को भी बयान देने सामने आना पड़ा।