ट्रेंडिंग
टी-20 के बाद वन-डे सीरीज में धमाल मचा, भारतीय टीम में जगह पक्की करेंगे के.एल राहुल !
By Shubham - Jul 11, 2018 10:35 am
Views 1
Share Post

इंडियन प्रीमियर लीग ( आईपीएल ) के 11वें सीजन में खतरनाक फॉर्म दिखने के बाद के.एल रहुल ने भारतीय टीम में धमाकेदार वापसी की है. ऐसे में राहुल ने पहले आयरलैंड और उसके बाद इंग्लैण्ड के खिलाफ टी-20 सीरीज में कातिलाना बल्लेबाजी करके सभी का दिल जीत लिया है. जिसके बाद अब क्रिकेट के असली प्रारूप वन-डे क्रिकेट की बारी है. इस फॉर्मेट में भी राहुल खुद को साबित कर अगले साल 2019 विश्व कप की भारतीय टीम की प्लेयिंग 11 में जगह पक्की करना चाहेंगे.

गुरुवार को भारतीय टीम इंग्लैंड के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेलेगी. केएल राहुल के टी-20 में किए शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन को देखते हुए उनके प्लेइंग इलेवन में जगह तय लग रही है.

टी-20 में केएल राहुल का धमाल

kl rahul
kl rahul ( pic source-google )

पिछले चार टी-20 मुकाबलों में राहुल ने एक शतक और एक अर्धशतक के दम पर कुल 196 रन बनाए हैं. वहीं आईपीएल के 14 मुकाबलों में छह अर्धशतक के जमाते हुए 158.41 की औसत से कुल 659 रन बनाए थे. इसमें महज 17 गेंद पर उनका आईपीएल का बनाया सबसे तेज अर्धशतक भी शामिल रहा.

रहाणे और जाधव की जगह ले सकते हैं राहुल

अजिंक्य रहाणे को खराब प्रदर्शन की वजह से चयनकर्ताओं ने बाहर का रास्ता दिखा दिया जबकि केदार जाधव चोट की वजह से टीम से बाहर हैं. मनीष पांडे भी बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए हैं. ऐसे में राहुल का शानदार फॉर्म उनको मिडिल ऑर्डर में जगह दिला सकता है.

और पढ़िए:- इंग्लैण्ड में ‘कैप्टन कूल’ महेंद्र सिंह धोनी का ताज़ पहनना चाहेंगे विराट कोहली

विश्व कप टीम में वनडे टीम पर नजर

राहुल ने पिछले कुछ महीनों में अपनी बल्लेबाजी में लगातार सुधार किया है. भारत की तरफ से पहले टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले राहुल के नाम पहले वनडे में ही शतक जड़ने का रिकॉर्ड है. शानदार आगाज के बाद प्रदर्शन में गिरावट आई और आखिर के छह वनडे में 20 रन तक भी नहीं पहुंच पाए. अगस्त 2017 में वनडे खेलने के बाद अब लगभग एक साल बाद वनडे का मौका बनता नजर आ रहा है. ऐसे में वह इस बार हाथ आए मौके को भुना विश्व कप टीम 2019 में दावेदारी मजबूत करना चाहेंगे.