ट्रेंडिंग
इंग्लैण्ड में ‘कैप्टन कूल’ महेंद्र सिंह धोनी का ताज़ पहनना चाहेंगे विराट कोहली
By Shubham - Jul 11, 2018 8:23 am
Views 3
Share Post

तीन मैचो की टी-20 सीरीज में इंग्लैण्ड को एकतरफा ( 2-1 )  हराने के बाद, अब कल से तीन वन-डे मैचो की सीरीज शुरू होनी है. ऐसे में भारतीय कप्तान कोहली की विराट सेना अपना विजयी अभियान जारी रखना चाहेगी. जिसके लिए उसने अपनी पूरी तयारी कर ली है.

भारतीय टीम को आखिरी बार इंग्लैंड दौरे पर महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में वनडे सीरीज में जीत मिली थी. जिसके चलते विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम उस जीत के कारनामें को दोहराना चाहेगी.

टीम इंडिया ने साल 2014 में इंग्लैंड दौरे पर 5 मैचों की वनडे सीरीज में 3-1 से जीत हासिल की थी. साल 1990 के बाद भारतीय टीम को वनडे सीरीज में मिली यह पहली जीत थी.

जीत की हैट्रिक से नाम की थी सीरीज

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने 24 साल बाद इंग्लैंड में सीरीज जीतने का कारनामा अंजाम दिया था. पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था जिसके बाद लगातार तीन मैच जीत टीम इंडिया ने सीरीज अपने नाम की थी.

सीरीज में टीम इंडिया की तीन बड़ी जीत

suresh raina and dhoni
suresh raina and dhoni ( pic source-google )

कार्डिफ वनडे में सुरेश रैना की शतकीय पारी की बदौलत टीम ने 304 का विशाल स्कोर खड़ा किया था. बारिश की वजह से मेजबान को 47 ओवर में 295 का संशोधित लक्ष्य दिया गया था पर पूरी टीम महज 161 पर ढेर हो गई और धोनी आर्मी ने 133 रन से जीत हासिल की.

भारतीय टीम ने दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड को 227 रन पर ढेर कर महज 4 विकेट खोकर 43 ओवर में ही जीत दर्ज कर ली थी. बर्मिंघम में तो मेजबान टीम 206 रन ही बना सकी और भारत ने 9 विकेट की धमाकेदार जीत के साथ ही सीरीज पर कब्जा जमा लिया. आखिरी मैच इंग्लैंड ने जीता पर उससे सीरीज के नजीते पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला था.

और पढ़िए:- क्रिकेट जगत की अजीबो-गरीब दास्तां, दो महिला खिलाड़ियों ने किया 7 जन्मो का वादा

इस तरह धोनी के वर्चस्व को विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंग्लैण्ड की जमीन पर कायम रखना चाहेगी और तीन वन-डे मैचो की सीरीज जीत कर विराट भी अपनी कप्तानी का लोहा घर से बाहर मनवाना चाहेंगे. उन्होंने साल की शुरुआत में साउथ अफ्रीका में जाकर वन-डे और टी-20 सीरीज अ[नी कप्तानी में भारत को जित्वायी थी. ठीक उसी तरह इंग्लैण्ड में भी कोहली पूर्व कप्तान धोनी के इतिहास को  दोहराना चाहेंगे.