आईपीएल 2018
IPL 2018: पंत की जुझारू पारी के दमपर दिल्ली ने आरसीबी को जीत के लिए दिया 175 रनों का लक्ष्य
By Cricshots Team - Apr 21, 2018 4:15 pm
Views 0
Share Post
Rishabh Pant of Delhi Daredevils
Rishabh Pant of Delhi Daredevils

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल के 19वें मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर को जीत के लिए 175 रनों का लक्ष्य दिया। धीमी शुरुआत के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स श्रेयष अय्यर(52) और ऋषभ पंत(85) की उम्दा पारी के दमपर निर्धारित 20 ओवर में 174 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंची। आरसीबी की तरफ से गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल ने 2 जबकि वॉशिंगटन सुंदर,उमेश यादव और कोरी एंडरसन ने 1-1 विकेट झटके।

खराब रही दिल्ली की शुरुआत

आरसीबी द्वारा टॉस जीतने के बाद दिल्ली को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता मिला। पारी की शुरुआत की जेसन रॉय और कप्तान गौतम गंभीर ने लेकिन वो टीम वैसी शुरुआत नहीं दिला पाए जिसकी जरूरत थी। पहले तो धीमी शुरुआत के बाद तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर गंभीर उमेश यादव का शिकार बने। गंभीर ने 10 गेंदों का सामना करते हुए मात्र 3 रन की पारी खेली। इसके बाद छठे ओवर में ही चहल ने जेसन रॉय का अपना शिकार बनाया और दिल्ली को पॉवरप्ले में दो झटके दे दिए। जेसन रॉय ने 16 गेंदों में 5 रन बनाए।

पॉवरप्ले में अनचाहा रिकॉर्ड बना गई दिल्ली 

पारी के शुरुआती ओवर में बैंगलोर के खिलाफ दिल्ली ने वह कर डाला, जो अभी तक खेले गए 19 मैचों में नहीं हुआ। दिल्ली के फैंस उम्मीद कर रहे थे कि उन्हें शुरुआती ओवरों में अच्छी क्रिकेट देखने को मिलेगी, लेकिन हुआ इसका उलटा और दिल्ली के नाम दर्ज हो गया एक अनचाहा रिकॉर्ड। बता दें कि पहले 6 ओवर इस टूर्नामेंट में अभी तक का सबसे फिसड्डी पावर-प्ले साबित हुआ और दिल्ली डेयर डेविल्स के बल्लेबाजों ने इसमें 2 विकेट तो गंवाए ही, वहीं छह ओवरों में केवल 28 रन ही बना सकी जो सबसे कम है।

ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने पारी को संभाला 

पहले दो झटको के बाद दिल्ली को जरूरत थी एक साझेदारी की। इस सफल साझेदारी को रूप दिया ऋषभ पंत और श्रेयष अय्यर की जोड़ी ने। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 75 रनों दिल्ली के स्कोर में जोड़े। इस बीच पंत और श्रेयस के बल्ले से कुछ अच्छे शॉट्स देखने को मिले।श्रेयस अय्यर ने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान उन्होंने सुंदर को अपना शिकार बनाया और उनके ओवर में लगातार दो छक्के जड़े। इसके बाद सुंदर ने ही 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर अय्यर को पवेलियन भेजा। श्रेयस ने सिर्फ 31 गेंदों पर 4 चौकों व 3 छक्कों से 52 रन बनाए। उधर पंत ने एक छोर से रन बनाने के सिलसिले को जारी रखा।

ग्लेन मैक्सवेल फिर हुए फेल

अय्यर के आउट होने के बाद मैक्सवेल पर पंत के साथ मिलकर टीम के स्कोर को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी थी जिसमें वो एकबार फिर असफल रहे। मैक्सवेल को 16वें ओवर की तीसरी गेंद पर युजवेंद्र चहल ने आउट किया। उन्होंने 6 गेंदो में 4 रन बनाए। इसके बाद राहुल तेवतिया(13) ने पंत का साथ देने की पूरी कोशिश की। ऋषभ पंत आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर कोरी एंडरसन का शिकार बने। उन्होंने 48 गेंदों में 6 चौके और 7 छक्को की मदद से 85 रनों की जुझारू पारी खेली और दिल्ली को 174 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।