आईपीएल 2018
आरसीबी की हार के बाद जानिए कैसे है केकेआर, पंजाब, मुंबई और राजस्थान के प्लेऑफ में जाने का समीकरण ?
By Shubham - May 19, 2018 4:29 pm
Views 2
Share Post

आईपीएल-11 अपने अंतिम पड़ाव पर पहुँच चुका है. ऐसे में पहले दो स्थानो पर तो सनराईजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स ने कब्ज़ा कर रखा है. मगर अंतिम चार के लिए बाकी बचे दो रिक्त स्थानों के लिए जबरदस्त जंग जारी है. हर कोई टीम के अपने-अपने अलग समीकरण बनते नजर आ रहे है. ऐसे में आज विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल से हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गयी. जिसके बाद अब चार टीमे ऐसी बची है जो इन दो स्थानों पर कब्ज़ा कर सकती है.

आइये आपको बताते है की इन चारो टीमो के अब कैसे-कैसे समीकरण बनते नजर आ रहे है. जिससे ये पहुँच सकती है प्लेऑफ में.

#1. कोलकाता नाईट राइडर्स

आईपीएल-11 में केकेआर अभी तक अपने 13 मैचो में 7 मैच जीती है. जिसके चलते 14 अंको के साथ अंकतालिका में तीसरे स्थान पर काबिज है. ऐसे में केकेआर को अपने बचे आखिरी मैच में सनराईजर्स हैदराबाद के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. जिसके चलते मालिक शाहरुख़ खान की केकेआर टीम प्लेऑफ में क्वालीफाई कर जाएगी. वही अगर मैच हारते भी है तो रन रेट सही रखने के लिए 50 रन से कम के अंतर से हारना होगा. इसके बाद भी केकेआर के लिए रास्ता खुला रहेगा.

#2. राजस्थान रॉयल्स

राजस्थान रॉयल्स ने अभी हाल ही में अपने अख्रिरी मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराया. जिससे उसके सभी 14 मैचो में 7 जीत के साथ 14 पॉइंट है. ऐसे में राजस्थान को अपनी किस्मत पर भरोसा करना होगा. आगे केकेआर की टीम अपना आखिरी मैच 50 या उससे ज्यादा रन से हारता है और साथ ही मुंबई को भी दिल्ली के हाथो हारना होगा. जिसके बाद कही जाकर राजस्थान की टीम अंतिम चार में जगह बना पायेगी. ऐसे में राजस्थान की किस्मत का सफर आब आसान नहीं है.

#3. किंग्स इलेवन पंजाब

किंग्स इलेवन पंजाब का इस साल आईपीएल 11 में शानदार आगाज हुआ था. अपने शुरू के छ: मैचो में पंजाब ने 5 मैच जीते थे. जिसके बाद सभी कहने लगे थे की पंजाब को इस बार क्वालीफाई करने से कोई नहीं रोक पायेगा. मगर समय का पहियाँ ऐसा पलटा की पंजाब के अब प्लेऑफ में पहुँचना बहुत ही मुश्किल हो गया है. पंजाब ने अभी तक 13 मैच खेले है. जिसमे उन्होंने सिर्फ 6 मैच जीते है. इस दौरान उनका नेट रन रेट -0.490 भी काफी खराब है. ऐसे में पंजाब को अपने आखिरी मैच में चेन्नई के खिलाफ कोई चमत्कार करके उसे बड़े अंतर से ना सिर्फ हराना होगा बल्कि राजस्थान और केकेआर के नेट रन रेट को भी फिर देखना होगा. वही दूसरी ओर पंजाब के आगे जाने के लिए मुंबई को भी हारना होगा. इस तरह पंजाब के प्लेऑफ के रास्ते में काफी बड़े-बड़े खड्डे हो गये जिसे पार करना मुश्किल नजर आ रहा है.

#4. मुंबई इंडियंस

गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस का ये सीजन कुछ खट्टा तो कुछ मीठा जैसा रहा है. टूर्नामेंट की शुरुआत में बहुत करीब आकर मैच में हारने के कारण मुंबई का नेट रन रेट काफी अच्छा है. ऐसे में मुंबई को प्लेऑफ में पहुँचने के लिए सिर्फ अपना आगामी अंतिम मैच दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ हर हाल में जीतना होगा. अपनी जीत के साथ ही मुंबई +0.384 अपने अच्छे रन रेट के साथ प्लेऑफ में क्वालीफाई कर जाएगी.