आईपीएल 2018
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली पर लगा मैच में हार के बाद 12 लाख का जुर्माना
By Shubham - Apr 26, 2018 10:08 am
Views 0
Share Post

आईपीएल 11 के 24वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को उसी के घर में पांच विकेट से हरा दिया. इस तरह आरसीबी के कप्तान विराट कोहली को हार के बात एक और मुसीबत का सामना कर पड़ रहा है.

आपको बता दे की चेन्नई के टीम ने एक बार फिर से मैच को आखरी छड़ों में अपने नाम किया. इस मैच के हीरो रहे उनके कप्तान महेंद्र सिंहधोनी. जिन्होंने ने 34 गेंदों में नाबाद 70 रनों की पारी खेली. धोनी ने आरसीबी के जबड़े से मैच को छीन लिया.

जिसके बाद बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली पर हार के बाद एक और मुसीबत आन पड़ी. दरअसल कोहली पर कल के मैच में धीमी गति से ओवर कराने का जुर्माना भी लग गया. जिसके कारण कोहली को 12 लाख रूपए का जुर्माना भुगतना पड़ेगा.

बेंगलुरु की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 205 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. जिसमे एबी डिविलियर्स की 38 गेंदों में खेली गयी 68 रनों की पारी शामिल थी. जवाब में चेन्नई की टीम से कप्तान धोनी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को 2 गेंद शेष रहते जीत दिला दी.

और पढ़िए:- आईपीएल 11 में अंपायर की गलतियों का भरता पिटारा, कुछ इस तरह फूटा लोगो का गुस्सा

आईपीएल ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘आईपीएल की आचार संहिता के संदर्भ में न्यूनतम ओवर गति का मौजूदा सत्र का उनकी टीम का यह पहला अपराध है इसलिए कोहली पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.’’

आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स के सामने 206 रनों की विशाल चुनौती थी, जिसके बाद उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही और 74 रन तक चार बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे. ऐसे में चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और अंबाती रायडू के बीच शतकीय साझेदारी धीरे-धीरे मैच को बेंगलुरु की पकड़ से दूर ले गयी. इस तरह चेन्नई की टीम को आखरी ओवर में जीत के लिए 16 रनों की जरूरत थी. स्ट्राइक पर आये हरफनमौला खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो (नाबाद 14) ने आखिरी ओवर में एक चौका और एक छक्का लगाने के बाद एक रन लेकर स्ट्राइक धोनी को दी. जिसके बाद धोनी ने चौथी गेंद पर अपने चिरपरिचित अंदाज में गगनचुम्बी छक्का जड़ टीम को जीत दिला दी.