ट्रेंडिंग
इंडिया-ए की हार के साथ हुई इंग्लैण्ड दौरे की शुरुआत, पस्त दिखी बल्लेबाजी
By Shubham - Jun 23, 2018 7:38 am
Views 0
Share Post

इंग्लैण्ड दौरे पर गयी इंडिया-ए की टीम ने प्रेक्टिस मैच में रिकॉर्ड बड़े-बड़े स्कोर बनाये, मगर असली इम्तिहान में फेल हो गये. ट्राई सीरीज के खेले गये पहले मुकाबले में इंग्लैण्ड लायन्स ने इंडिया ए को 7 विकेट से बुरी तरह हराया.

इस मुकाबले में इंडिया ए के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी. लेकिन टीम की स्सबसे मजबूत मानी जा रही बल्लेबाज़ी 50 ओवरों में महज़ 232 रन बनाकर ऑल-आउट हो गई. इसके जवाब में इंग्लैंड लायंस की टीम ने 41.5 ओवरों में 3 विकेट खोकर इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया.

England Lions v India A
England Lions v India A ( pic source-google )

पहले बल्लेबाज़ी के लिए आयी इंडिया ए की शुरूआत बेहद खराब रही. सबसे पहले इनफॉर्म बल्लेबाज़ पृथ्वी सॉ महज़ 7 रन बनाकर आउट हो गए. उसके बाद मयंक अग्रवाल भी अपनी अच्छी शुरूआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल सके. वो महज़ 23 रन बना सके. इसके बाद शुबमन गिल भी 37 रन जोड़कर बोल्ड हो गए. 148 के कुल स्कोर पर कप्तान अय्यर भी 42 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद रिषभ पंत ने एक छोर संभाले रखा और अपना अर्धशतक पूरा किया. लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे. पहले क्रुनाल पांड्या(3 रन) और फिर खुद पंत भी आउट होकर चलते बने. रिषभ पंत ने 55 गेंदों पर 64 रन बनाए. अंत में अक्षर पटेल(25 रन) और दीपक चाहर(21 रन) की पारियों की मदद से टीम ने 232 रन बनाए.

और पढ़िए:- क्रिकेट में पहली बार सर में चोट लगने के कारण इस खिलाड़ी को मिला रिप्लेसमेंट

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैण्ड लायंस की टीम की शुरूआत खराब रही. शार्दुल ठाकुर ने पारी के चौथे ओवर में 15 रन के स्कोर पर उन्हें पहला झटका दिया. ओपनर कैडमोर 7 रन बनाकर शार्दुल की गेंद पर एलबीडबल्यू आउट हो गए. लेकिन इसके बाद दूसरे ओपनर गबिन्स और हेन ने भारतीय गेंदबाज़ों को कोई भी मौका नहीं दिया.

Gobins
Gobins ( pic source-google )

दोनों बल्लेबाज़ों ने दूसरे विकेट के लिए 134 रनों की साझेदारी कर भारतीय टीम से मैच छीन लिया. इस दौरान गबिन्स और हेन ने अपने-अपने अर्धशतक भी पूरे किए. जिसके चलते इंग्लैंड लायन्स की टीम को इस लक्ष्य को हासिल करने में कोई परेशानी नहीं हुई. गबिन्स ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी जारी रखी और अपना शतक भी पूरा किया. उन्होंने लिविंगस्टोन के साथ मिलकर टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया. इस तरह गबिन्स ने 132 गेंदों पर 128 रनों की शानदार पारी खेली. जिसके कारण भारत अपना पहला अमीच हार गया.