ट्रेंडिंग
इंडिया-ए के बल्लेबाजो ने इंग्लैण्ड में रचा इतिहास, ठोके 50 ओवर में 458 रन
By Shubham - Jun 19, 2018 1:42 pm
Views 3
Share Post

इंग्लैंड दौरे पर गई भारत की जूनियर टीम इंडिया-ए ने लीसेस्टरशायर के खिलाफ अभ्यास मैच में खतरनाक बल्लेबाजी की है. जिसमे अंडर-19 विश्व कप के कप्तान पृथ्वी शॉ की लगातार शानदार फॉर्म जारी है. उन्होंने पहले अभ्यास मैच में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड इलेवन के खिअफ अर्धशतक लगाने के बाद अब लीसेस्टरशायर के खिलाफ ताबड़तोड़ शतक जड़ डाला है.

पृथ्वी का तूफानी शो

Prithvi Shaw
Prithvi Shaw ( pic source-google )

शॉ ने 90 गेंदो पर 20 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 132 रनों की पारी खेली. कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. सलामी बल्लेबाजी करने उतरे शॉ ने मयंक अग्रवाल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 221 रनों की साझेदारी बनाई.

मयंक का आगाज 

mayank agarwal
mayank agarwal ( pic source-google )

वही दूसरी तरफ मयंक अग्रवाल ने भी तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 106 गेंदों में 151 रनों की पारी खेली, जिसके बाद चोट लग जाने के कारण उन्हें मैदान छोड़कर रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा. अपनी पारी के दौरान मयंक ने 18 चौके तो 5 लम्बे छक्के मारे.

शुबमन गिल ने मारे लगातार चार छक्के 

shubman gill
shubman gill ( pic source-google )

इसके बाद बल्लेबाजी करने आये आईपीएल में केकेआर के लिए धमाल मचाने के बाद सबके दिलो में राज करने वाले शुबमन गिल. गिल ने आते ही करारे शॉट्स खेलना शुरू कर दिए. जिसके चलते उन्होंने अपनी 86 रनों की तेज़ पारी में सिर्फ 54 गेंदों का सामना किया. इस दौरान उन्होंने लगातार एक ओवर में चार छक्के भी जड़े.

एक के बाद एक उपर के तीनो बल्लेबाजों के खतरनाक प्रदर्शन के चलते इंडिया-ए ने 50 ओवर के मैच में 458 रन ठोक कर इतिहास रच दिया है. जिसके चलते लिस्ट-ए के मैच में सर्रे के 50 ओवर में बनाये गये 396 रन के बाद दूसरा सर्वाधिक स्कोर है. इतना ही नहीं इंडिया-ए ने पहली बार इंग्लैण्ड में जाकर 458 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया है. हालांकि अभी लीसेस्टरशायर की बल्लेबाजी बाकी है.