ट्रेंडिंग
संजू सैमसन ने पास किया यो-यो टेस्ट जल्द ही वापस दिखेंगे मैदान में
By Shubham - Jul 12, 2018 7:42 am
Views 1
Share Post

टीम इंडिया ए के इंग्लैण्ड दौरे में चुने गये विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को यो-यो टेस्ट में फेल होने के कारण टीम से बाहर कर दिया गया था. जिसके बाद संजू ने धमाकेदार वापसी रकते हुए अब यो-यो टेस्ट को पास कर लिया है. जिसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये दी है.

sanju-samson
sanju-samson ( pic source-google )

संजू ने वापसी करते हुए यो-यो में  17.3 का स्कोर किया. पिछली बार इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले हुए टेस्ट में 15.6 का स्कोर ही कर पाए थे और मानक 16.1 के स्कोर से पीछे रहने की वजह से उनको टीम से बाहर कर दिया गया था.

सैमसन ने किया 17.3 का स्कोर

पिछली बार 15.6 का स्कोर करने वाले सैमसन ने तीन घंटे पहले ही इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें अपना हालिया स्कोर डाला है. इसमें उन्होंने बताया कि 17.3 के शानदार स्कोर के साथ उन्होंने यो-यो टेस्ट पास कर लिया है.

भारतीय क्रिकेट में पिछले दिनों यो-यो टेस्ट को लेकर काफी बहस हुई. टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने इंग्लैंड दौरे पर रवाना होने पहले साफ किया था कि टेस्ट पास करने वाले को ही भारत के लिए मैदान पर उतरने का मौका मिलेगा.

और पढ़िए:- टी-20 के बाद धोनी वन-डे में भी कई रिकॉर्ड बना रच देंगे इतिहास !

टीम मैनेजमेंट ने भारत की तरफ से खेलने के लिए यो-यो टेस्ट में कम से कम 16.1 स्कोर मानक रखा है. इससे पहले अम्बाती रायडू और मोहम्मद शमी भी यो-यो टेस्ट में फेल होने की वजह से चयन के बाद टीम से बाहर हो चुके हैं. हालांकि अब शमी ने भी अपना यो-यो टेस्ट पास कर लिया है. जिसके चलते वो इंग्लैण्ड दौरे पर अब भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा होंगे. जहाँ भारत को पांच मैचो की लंबी सीरीज खेलनी है.