ट्रेंडिंग
भारत और एसेक्स के बीच प्रेक्टिस मैच रहा बेनतीजा, शिखर और पुजारा ने किया निराश
By Shubham - Jul 28, 2018 6:41 am
Views 11
Share Post

भारत और इंग्लिश क्रिकेट काउंटी चैम्पियन टीम एसेक्स के बीच खेला गया तीन दिवसीय अभ्यास मैच शुक्रवार को ड्रॉ पर समाप्त हुआ. तीसरे और आखिरी दिन भारत ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट खोकर 89 रन बना लिए थे. उसने अपनी पहली पारी में 395 रन बनाए थे.

Virat Kohli
Virat Kohli ( Pic Source-google )

एसेक्स ने तीसरे दिन शुक्रवार को अपनी पहली पारी आठ विकेट के नुकसान पर 359 रनों पर घोषित कर दी थी. एसेक्स ने दिन की शुरुआत पांच विकेट के नुकसान पर 237 रनों पर की. दूसरे दिन के नाबाद बल्लेबाज जेम्स फोस्टर अपने खाते में 19 रन और जोड़कर 42 के निजी स्कोर पर उमेश यादव का शिकार हो गए. दूसरे दिन फोस्टर के साथ ही नाबाद लौटने वाले पॉल वाल्टर ने लंबी पारी खेली और 123 गेंदों में 13 चौके और एक छक्के की मदद से 75 रन बनाए.

उन्हें ईशांत शर्मा ने 336 के कुल स्कोर पर आउट किया. उनसे पहले उमेश ने मैट कोल्स को खाता भी नहीं खोलने दिया. वाल्टर के जाने के बाद एरॉन निजार 29 और फिरोज खुशी 14 रनों पर नाबाद रहे. भारत को लिए उमेश ने चार और ईशांत ने तीन विकेट लिए.

और पढ़िए:- 26 साल की उम्र में सन्यास लेकर इस खिलाड़ी ने क्रिकेट जगत में फैला दी सनसनी

अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी भारतीय टीम के सलामी जोड़ी एक बार फिर विफल रही. गब्बर बल्लेबाज शिखर धवन खाता भी नहीं खोल पाए और चार के कुल स्कोर पर आउट हो गए. भारत ने दूसरा विकेट चेतेश्वर पुजारा (23) के रूप में खोया जो 40 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौटे. इस तरह इंग्लैण्ड की जमीन पर  शिखर और पुजारा दोनों प्रेक्टिस मैच पर कुछ ख़ास नहीं कर पाये. लोकेश राहुल 36 और अजिंक्य रहाणे 19 रनों पर नाबाद लौटे.