ट्रेंडिंग
भारत-पाक रिश्तों को मिलकर सुधारेंगे शाहिद अफरीदी और सलमान खान
By Shubham - Jul 16, 2018 11:19 am
Views 3
Share Post

भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट सीरीज को लेकर अक्सर पाक बोर्ड बीसीसीआई के दरवाजे खटखटाता रहता है. मगर भारतीय सरकार से अनुमति ना मिलने के कारण काफी लम्बे समय से इन दोनों देशो के बीच कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गयी है. जिसके चलते अब एक पाकिस्तानी खिलाड़ी और बॉलीवुड के मशहूर एक्टर ने इन रिश्तों को सुधारने की कसम खायी है.

जी हाँ पाकिस्तान के पूर्व विस्‍फोटक बल्‍लेबाज शाहिद अफरीदी ने एक बार फिर भारत-पाकिस्‍तान के रिश्‍तों में सुधार की वकालत की. अफरीदी ने कहा, “हमें जितना हो सके शांति की बात करनी चाहिए, ताकि दोनों देशों के बीच रिश्‍तों में सुधार हो सके.”

शाहिद अफरीदी इन दिनों कनॉडा में हैं. वो कनॉडा ग्‍लोबल टी-20 लीग का हिस्‍सा रहे हैं. रविवार को लीग का फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें वैंकूवर नाइट ने बाजी मारी. शाहिद ने पाकिस्‍तान की डेली टाइम्‍स वेबसाइट से बातचीत के दौरान कहा, “मैं हाल ही में बॉलीवुड स्‍टॉर सलमान खान से मिला था. इस दौरान हमने भारत-पाकिस्‍तान रिश्‍तों को लेकर भी बातचीत की.”

अफरीदी ने बताया, “हम दोनों इस बात को लेकर एकमत हैं कि दोनों तरफ से सेलेब्रिटी को भारत-पाकिस्‍तान के बीच रिश्‍तों के संबंध में सकारात्‍मक पहल करनी चाहिए. तभी दोनों देशों के रिश्‍तों में सुधार हो सकेगा. सलमान के साथ फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करने का मेरा यही मकसद था.”

टी-20 लीग पर बातचीत करते हुए अफरीदी ने कहा, “आयोजक इस लीग के मैचों को कनॉडा के अलग-अलग शहरों में कराना चाहते हैं. अमेरिका में भी इसके मैच हो सकते हैं. मैं इस रीजन में क्रिकेट के प्रमोशन के लिए अपना प्रयास कर रहा हूं. इस तरह की लीग लोकल खिलाड़ियों को सिखाने के लिए अच्‍छी पहल है.”

और पढ़िए:- भारतीय स्पिनरों से डर कर इंग्लैण्ड से बाहर आयोजित हो सकती है टेस्ट सीरीज !

आपको बता दे की पाक क्रिकेट बोर्ड इस समय पैसे की मार झेल रहा है. जिसके चलते वो हर संभव प्रयास में रहता है की किसी भी तरह से भारतीय सरकार से अनुमति मिलते ही दोनों देशो के बीच सीरीज का आयोजन कराया जा सके. जिससे पाकिस्तान में भी क्रिकेट को आगे बढ़ाया जा सके. हालांकि इस मुद्दे पर अभी तक कोई हल नहीं निकला है.