ट्रेंडिंग
भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन, गब्बर के बाद अब बने कन्हैया देखिये उनका विडियो
By Shubham - Jun 5, 2018 11:24 am
Views 4
Share Post

भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज गब्बर शिखर धवन इन दिनों फुर्सत के समय पर भी अपना समय व्यस्त नहीं गवां रहे है. ऐसे में उनके नयी चीज़ सीखने का पुराना भूत जाग गया है. अपने मुछों में ताव, गब्बर वाले अंदाज और फिर कबड्डी स्टाइल में जश्न के बाद अब शिखर कन्हैया वाले अंदाज में नजर आये है.

जी हाँ शिखर धवन को एक नयी चीज़ सीखते देखा गया है. जिसको सीखने के बारे में उन्होंने अपने पुराने भूत का जिक्र किया है. दरअसल शिखर ने ट्वीटर पर एक विडियो जारी किया है. जिसमे वो भगवान् कृष्ण की तरह बांसुरी बजाते नजर आ रहे है. शिखर ने विडियो को ट्वीट करते हुए लिखा की क्रिकेट के अलावा मेरे सबसे दिल के करीब बांसुरी है. जिसे मैं पिछले तीन साल से सीखने की कोशिश कर रहा हूँ.मै अपने गुरु वेणुगोपाल जि को धन्यवाद देना चाहता हूँ की उन्होंने मुझे अच्छी तरह से सिखाया.


आपको बता दे की शिखर धवन का हाल ही में आईपीएल-11 सीजन भी शानदार गया था. उनकी टीम सनराईजर्स हैदराबाद फ़ाइनल तक पहुची थी. मगर चेन्नई सुपर किंग्स के हाथो हार गयी थी. जिसके बाद से सभी खिलाड़ी इन दिनों फुर्सत के पल में नज़र आ रहे है. हालांकि शिखर को आगामी 14 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट मैच खेलना है. जिसको लेकर तैयारियां शुरू कर देनी चाहिए. इसके बाद जुलाई में धवन को लम्बे इंग्लैण्ड के दौरे पर भी जान है. ऐसे में धवन को अब बांसुरी के साथ बल्लेबाजी पर भी दोबारा ध्यान देना शुरू कर देना चाहिए.