ट्रेंडिंग
अंग्रेजो के खिलाफ सीरीज़ हारने के बाद धोनी ने दिया संकेत, जल्द कर सकते है संन्यास का एलान!
By Shubham - Jul 18, 2018 8:04 am
Views 1
Share Post

भारतीय टीम अपने इंग्लैण्ड दौरे पर तीन वन-डे मैचो की सीरीज के आखिरी मैच में भी हार गयी. जिसके बाद भारत की जीत का सपना टूट गया. मंगलवार को इंग्लैंड के हेडिंग्ले मैदान पर अंग्रेजो ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए मुकाबला 8 विकेट से जीत लिया. इस जीत के सात उसने सीरीज़ को 2-1 से अपने नाम किया और करोड़ों भारतीय फैंस का दिल तोड़ दिया.

वही दूसरी तरफ दोनों वन-डे मैचो में धीमी पारी खेलने के कारण ट्रोल हुए महेंद्र सिंह धोनी ने अपने फैंस को एक दिल तोड़ने वाला संकेत दे दिया है. इंग्लैंड के हाथों सीरीज़ गंवाने के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि टीम इंडिया के दिग्गज धोनी जल्दी ही अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का एलान कर सकते हैं.

ये कयास कोई हवा में चलाया गया तीर नहीं बल्कि खुद उन्ही से मिले एक हिंट के आधार पर लग रहे हैं. दरअसल कल रात मैच खत्म होने के बाद जब सभी खिलाड़ी एक-दूसरे से हाथ मिलाकर वापस ड्रेसिंग रूम में जा रहे थे. तभी धोनी अंपायर के करीब गए और उनसे मैच में इस्तेमाल की गई बॉल ले ली. इसमें ऐसे कयास भी लगाये जा रहे है की हो सकता है धोनी का इंग्लैण्ड के साथ द्विपक्षीय सीरीज में ये आखिरी वन-डे था. जिसके चलते उन्होंने मैच में इस्तेमाल की गयी गेंद ले ली.

देखें वीडियो:

इसके बाद धोनी का बॉल लेता ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और ऐसे कयास लगाए जाने लगे कि शायद धोनी इंग्लैंड वनडे सीरीज़ में खराब फॉर्म की वजह से जल्द ही क्रिकेट जगत को अलविदा कह सकते हैं.

और पढ़िए:- इंग्लैण्ड के खिलाफ सीरीज हारने के बाद कप्तान विराट कोहली ने बताया कौन है विलेन ?

दरअसल टेस्ट क्रिकेट से संन्यास से पहले भी धोनी ने ऐसा ही किया था. जब अपने आखिरी टेस्ट मैच के ड्रॉ होने के बाद उन्होंने अंपायर से फील्ड पर मौजूद स्टंप्स ले लिए थे. इसके तुरंत बाद उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. जिसको देखकर ऐसे कयास लगाये जा रहे थे.