ट्रेंडिंग
इंग्लैण्ड के खिलाफ सीरीज हारने के बाद कप्तान विराट कोहली ने बताया कौन है विलेन ?
By Shubham - Jul 18, 2018 6:06 am
Views 5
Share Post

भारतीय टीम के विजयी अभियान पर इंग्लैण्ड ने विराम लगाते हुए पिछली बार 2014 की हार का बदला ले लिया है. तीन मैचो की वन-डे सीरीज को इंग्लैण्ड ने 2-1 से अपने नाम किया है. इस तरह विराट कोहली का अपनी कप्तानी में इंग्लैण्ड में वन-डे सीरीज जीतने का ख्वाब अधूरा रह गया.

आईसीसी में नंबर एक की टीम इंग्लैंड ने तीसरे और आखिरी वनडे मैच में बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारत को आठ विकेट से हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली.

इंग्लैंड की कसी हुई गेंदबाजी के कारण भारतीय टीम आठ विकेट के नुकसान पर 256 रन ही बना सकी. इंग्लैंड ने यह लक्ष्य आसानी से 44.3 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया.

 

kohli
kohli ( pic source-google )

इस हार से निराश कप्तान कोहली ने मैच के बाद कहा,’इस मैदान पर हमें जितने रन बनाने चाहिए थे. हमने कम से कम उससे 25 रन कम बनाए. इंग्लैंड की टीम गेंद, बल्ले और फील्ड में बेहतरीन थी और आज जीत की हकदार थी.’

इस बात से साफ है कि विराट कोहली अपने बल्लेबाज़ों से खासे तौर पर नाराज़ नज़र आए.

वहीं भारत के खराब प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड वनडे टीम की तारीफ करते हुए विराट बोले की इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम के सामने आपको अपना सर्वश्रेष्ठ देना होता है लेकिन ऐसा हो नहीं सका.

और पढ़िए:- के.एल राहुल को प्लेयिंग इलेवन से बाहर करने पर कप्तान कोहली पर भड़के फैंस

वहीं पिच के बारे में बात करते हुए विराट बोले कि ‘पिच काफी धीमा खेल रही थी जो कि चौंकाने वाला था. हमने कभी भी यहां इस तरह की पिचें नहीं देखी. जिसकी वजह से बीच के ओवर्स में हमें परेशानी हुई. इंग्लिश स्पिनर्स ने अच्छी गेंदबाज़ी की और हमें फंसाया.’