ट्रेंडिंग
इंग्लैण्ड ने आखिरी छड़ों में भारत के जबड़े से छीना मैच, एलेक्स हेल्स बने हीरो
By Shubham - Jul 7, 2018 9:14 am
Views 3
Share Post

एलेक्स हेल्स (नाबाद 58) की सुझबुझ भरी अर्धशतकीय पारी की बदौलत इंग्लैंड ने शुक्रवार देर रात भारत को पांच विकेट से हरा दिया. जिसके चलते इंग्लैण्ड की टीम ने दूसरे टी-20 मैच में शानदार वापसी की है. इस जीत के साथ मेजबान टीम ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी पर आ गई है.

भारत द्वारा दिए गए 149 रनों के लक्ष्य को इंग्लैंड ने पांच विकेट खोकर दो गेंद शेष रहते हासिल कर लिया. लेकिन 19वें ओवर की समाप्ती तक भारतीय टीम मैच में बनी हुई थी. उमेश यादव ने इतना शानदार 19वां ओवर फेंका कि मेज़बान टीम मुश्किल में फंस गई. लेकिन अंतिम ओवर में एलेक्स हेल्स ने भारत से ये मैच छीन लिया.

Alex Hales
Alex Hales ( pic source-google )

इसी बीच 17 ओवर की समाप्ती के बाद भारतीय टीम आसानी से मैच गंवाती हुई दिख रही थी. क्योंकि अभी इंग्लैंड की टीम को जीत के लिए 18 गेंदों में 23 रनों की दरकार थी. जबकि एलेक्स हेल्स और जॉनी बेयरस्टो जैसे दो दिग्गज बल्लेबाज़ क्रीज़ पर मौजूद थे.

18वां ओवर: कप्तान कोहली ने भुवनेश्वर कुमार को 18वां ओवर सौंपा, भुवी ने इतनी खतरनाक गेंदबाज़ी की कि अपने ओवर में महज़ 3 रन दिए और तीन डॉट गेंदों के साथ जॉनी बेयरस्टो का बड़ा विकेट झटक लिया. अब इंग्लैंड को जीत के लिए 12 गेंदों में 20 रनों की दरकार थी.

19वां ओवर: भुवनेश्वर के बाद विराट ने अपने सबसे सफल गेंदबाज़ उमेश यादव को गेंद सौंपी. उमेश ने भी कप्तान को निराश नहीं किया. उन्होंने लाजवाब गेंदबाज़ी करते हुए अपने ओवर से सिर्फ 8 रन दिए. अब अंतिम ओवर में मेज़बान टीम को जीतने के लिए 12 रनों की दरकार थी.

20वां ओवर: यहां कप्तान कोहली ने भुवनेश्वर कुमार को फिर से गेंद थमाई तो मानो भारतीय फैंस मान चुके थे कि जीत टीम इंडिया की होने जा रही है. लेकिन ओवर की पहली ही गेंद पर इनफॉर्म एलेक्स हेल्स ने छक्का जड़ दिया. जिसके बाद इंग्लैण्ड की जीत तय हो गयी थी. इसके बाद सिंगल लेकर आराम से हेल्स ने अपनी टीम को जीत दिलायी.

और पढ़िए:- धोनी के जन्मदिन पर विशेष, जब उनका नाम हुआ था ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में दर्ज

इस तरह तीन मैचो की टी-20 सीरीज बराबरी पर आ गयी है. जिसके बाद अंतिम मैच फ़ाइनल मैच होगा. इस मैच में जो जीतेगा उस्सका सीरीज पर कब्ज़ा ओ जायेगा. भारत अगर ये सीरीज जीतने में कामयाब होता है तो वो पहली बार इंग्लैण्ड में टी-20 सीरीज जीतेगा.