आईपीएल 2018
IPL 2018,RCBvsKXIP: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने पंजाब को 4 विकेट से हराकर दर्ज की पहली जीत
By CricShots - Apr 13, 2018 6:13 pm
Views 3
Share Post
Royal Challengers Bengalore win
                                                        Royal Challengers Bengalore win

आईपीएल 11 में शुक्रवार को खेले गए सीजन के 8वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने ऑलराउंड प्रदर्शन के दमपर किंग्स XI पंजाब को 4 विकेट से हराकर जीत का खाता खोला। 156 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी ने 3 गेंद शेष रहते जीत हासिल कर ली। जीत के हीरो रहे क्विंटन डीकॉक(45), अबी डिविलियर्स (57) और गेंदबाजी में धमाका करने वाले इमेश यादव।

156 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत खराब रही और टीम को पहला झटका ब्रेंडन मैक्कुलम के रूप में पहले ओवर के दूसरी गेंद पर ही लगा। मैक्कुलम को अक्षर पटेल ने आउट किया। इसके बाद कप्तान कोहली भी टीम के लिए बड़ी पारी खेलने में असफल रहे। हुआ यूं की पंजाब के युवा गेंदबाज मुजीब उर रहमान की शानदार ऑफ स्पिन गेंद का कप्तान विराट कोहली के पास कोई जवाब नहीं था। कोहली को 21 रन के निजी स्कोर पर मुजीब ने आउट किया।

कप्तान अश्विन की कोशिश गई बेकार

पहले बललेबाजी में 21 गेंद पर 33 रनों की तेज पारी खेलने के बाद कप्तान अश्विन ने गेंदबाजी में भी उम्दा प्रदर्शन किया और टीम को जीत दिलाने की भरसक कोशिश की लेकिन उनकी ये कोशिश टीम को जीत दिलाने में कम पड़ गई। अश्विन ने आरसीबी की पारी में लगातार दो गेंद पर क्विंटन डी कॉक और सरफराज खान को आउट कर मैच में किंग्स की वापसी कराई लेकिन आरसीबी को आज जीतना था नतीजा उनके पक्ष में ही गया। डीकॉक ने 34 गेंद पर 45 रन बनाए।

रंग में लौटे डिविलियर्स

आरसीबी टीम के सबसे प्रमुख बल्लेबाज कहे जाने वाले दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डिविलिसर्स ने आज आरसीबी की जीत में अहम भूमिका निभाई। जब टीम कप्तान विराट और डी कॉक के आउट हो जाने के बाद मुश्किल में दिखाई दी तब डिविलियर्स ने 40 गेंदों में 57 रन की अहम और तेज पारी खेली जिसमें 2 चौके और 4 छक्के शामिल थे। इनके बाद मंदीप सिंह ने 22 रन की अहम पारी खेली और टीम को पहली जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

आईपीएल 11 में ऑलआउट होने वाली पहली टीम बनी पंजाब

इसस पहले पंजाब की ओर से लोकेश राहुल ने आक्रामक पारी खेलते हुए सर्वाधिक 47 रन बनाए थे। अंत में कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने 21 गेंद पर 33 रनों की तेज पारी खेल टीम को 150 के पार सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि पंजाब की टीम 19.2 ओवर में 155 रनों पर ढेर हो गई और पंजाब इस सीजन में ऑल आउट होने वाली पहली टीम बनी। आरसीबी की ओर से उमेश ने सबसे अधिक तीन जबकि क्रिस वोक्स, खेजरोलिया और वॉशिंगटन सुंदर ने दो-दो विकेट झटके. लेग स्पिनर युजवेन्द्र चहल ने एक बल्लेबाज को आउट किया।