आईपीएल 11 में मंगलवार को होने वाले मुकाबले में जब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के खिलाफ मुंबई इंडियंस मैदान पर उतरेगी तो अपने हार के क्रम को तोड़ने के लिए बेताब होगी। मुकाबला मुंबई के गोम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। गौरतलब है कि गत चैम्पियन रोहित की टीम ने अबतक 3 मुकाबले खेले है लेकिन जीत उन्हें एक भी नसीब नहीं हुई। हर बार नजदिकी मुकाबले में उन्हें हार झेलनी पड़ी है। तो वहीं विराट की टीम आरसीबी की हालात भी इससे कुछ अलग नहीं है। आरसीबी ने अबतक खेले गए अपने तीन मैचों में से सिर्फ एक में जीत दर्ज कर पाई है।
मुंबई इंडियंस
मुंबई की बल्लेबाजी का ताकत एविन लेविस, रोहित शर्मा और किरोन पोलार्ड हैं। टीम की जीत के लिए इन तीनों का चलना बेहद जरूरी है। हार्दिक पांड्या और उनके भाई क्रूणाल पांड्या भी बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं। वहीं गेंदबाजी में टीम के पास लेग स्पिनर मयंक मारकन्डे के रूप में उम्दा गेंदबाज मिला है जो अभी तक काफी उपयोगी साबित हुए हैं। मयंक के अलावा अकिला धंनजय मुंबई के लिए एक और अच्छा विकल्प हैं। वहीं मिचेल मैक्लेघन और मुस्ताफीजुर रहमान पर जसप्रीत बुमराह का साथ देने की जिम्मेदारी होगी। रहमान ने बीते मैचों में आखिरी ओवरों में शानदार गेंदबाजी की है। वह बुमराह के बाद टीम के डेथ ओवर विशेषज्ञ बन गए हैं।
मुंबई इंडियंस
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, किरोन पोलार्ड, मुस्तफिजुर रहमान, सूर्यकुमार यादव, क्रूणाल पांड्या, ईशान किशन, एविन लेविस, मयंक मर्कंडे, अकिला धनंजय, मिशेल मैक्लेघन।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर की बात की जाए तो उसकी बल्लेबाजी उसकी ताकत है। टीम के पास ब्रेंडन मैक्कलम, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और क्विंटन डी कॉक जैसे दिग्गज बल्लेबाज हैं जो कहीं से भी मैच का रूख बदल सकते हैं। हां गेंदबाजी जरूर बेंगलौर के लिए चिंता का विषय है। हालांकि वॉशिंगटन सुंदर और युजवेंद्र चहल ने काफी हद तक प्रभावित किया है। राजस्थान के खिलाफ पिछले मैच में चहल ने अपनी फिरकी से रनों के तूफान को रोके रखा था। तेज गेंदबाजी में उसके पास कुलवंत खेजरोलिया, क्रिस वोक्स हैं। कोहली आज मोहम्मद सिराज को मौका दे सकते हैं। बाकी इस विभाग में बड़ी जिम्मेदारी उमेश यादव को निभानी होगी।
मुंबई-बैंगलौर के बीच ऐसा रहा है आंकड़ा
मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हुए मुकाबलों में मुंबई ने 13 और बैंगलोर ने 8 मैच जीते हैं। वहीं वानखेड़े स्टेडियम पर MI ने चार और RCB ने तीन मैच जीते हैं। वानखेड़े स्टेडियम पर 2013 से अब तक दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबलों में मुंबई ने पांच में से चार मैच जीते हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, क्रिस वोक्स, युजवेंद्र चहल, ब्रेंडन मैक्कुलम, वॉशिंगटन सुंदर, क्विंटन डी कॉक, मनदीप सिंह, कुलवंत खेजरोलिया, उमेश यादव, पवन नेगी, मोहम्मजद सिराज।