आईपीएल 2018
IPL 2018: केन विलियमसन को मिली हैदराबाद की कप्तानी, भुवनेश्वर कुमार बने उपकप्तान
By CricShots - Mar 30, 2018 5:04 pm
Views 0
Share Post

बॅाल टैम्परिंग कांड में फंसे डेविड वॅार्नर को ना सिर्फ हैदराबाद की कप्तानी बल्कि उनपर आईपीएल-11 में खेलने पर से प्रतिबंध भी लगा दिया है। उनकी जगह अब हैदराबाद की सत्ता की कमान न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियम्सन को दी गयी है । अटकलें तो ये लग रही थीं की गब्बर यानी शिखर धवन को इस टीम की कमान सौंपी जाएगी। लेकिन इन सब अटकलों को खारिज करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट किया जिसपर टीम के सीईओ के. शनमुगम ने केन को इस टीम की बागडोर संभालने के लिए बधाई दी ।

विदेशी कप्तान तो देसी उप-कप्तान

टीम मैनेजमेंट ने केन को कप्तान बनाने के साथ. स्विंग के बादशाह भुवनेश्वर कुमार को उपकप्तान नियुक्त किया गया है। इस खबर की जानकारी भी सनराइजर्स ने अपने सोशल साइट के जरिए दिया। इससे पहले इस टीम के उपकप्तान शिखर धवन थे और सबको ये उम्मीद थी की इस बार उन्हें डेविड वॅार्नर को उनकी जगह कप्तान बनाया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं और उनसे उपकप्तान की भी जिम्मेदारी भी छीन ली गई। आपको बता दें की 2014 में गब्बर इस टीम की कप्तानी कर चुके हैं।

केन विलियमसन का आईपीएल कैरियर

मौजूदा कप्तान केन विलियमसन ने अब तक आईपीएल में 15 मैचों में 31.61 की औसत और 129.24 के स्ट्राइक रेट से 411 रन बनाए हैं। आपको बता दें की विलियमसन ने इस दौरान 3 अर्धशतक भी लगा चुके  हैं। वहीं अगर पिछले सीजन की बात की जाए तो उन्होंने  7 मैच खेलते हुए 42.66 के औसत और 151.47 के स्ट्राइक रेट से 256 रन बनाए थे। शायद उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए टीम मैनेजमेंट ने उन्हें इस टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी दी।

अंतराष्ट्रीय-20 मैच में केन का रिकॅार्ड

वहीं अगर विलियमसन की अंतराष्ट्रीय टी-20  करियर की बात की जाए तो उन्होंने अब तक  33 मैचों में न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी की है जिसमें उनकी कप्तानी में 17 बार जीत मिली हैं। वहीं अगर रन की बात की जाए तो इन 33 मैचों में उन्होंने कुल 894 रन बनाए हैं। हाल ही में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपने करियर का 18वां शतक जड़ा है। जिसके साथ ही वो न्यूजीलैंड की तरफ से ऐसा कारनामा करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

भुवनेश्वर कुमार का आईपीएल करियर

उपकप्तान भुवनेश्वर कुमार की बात की जाए तो उन्होंने पिछले 2 सीजन में अपनी शानदार गेंदबाजी से सबका दिल जीत लिया है। साथ ही साथ उनके खाते में दो बार पर्पल कैप भी आ चुकी है। आपको बता दें की भुवी ने पिछले सीजन यानी 2017 में कुल 26 तो वहीं 2016 में उन्होंने 23 विकेट लिए थे।