ट्रेंडिंग
जसप्रीत बुमराह की सर्जरी हुई असफल, टेस्ट सीरीज खेलने पर संशय बरकरार !
By Shubham - Jul 23, 2018 10:30 am
Views 0
Share Post

भारत और इंग्लैण्ड के बीच सफ़ेद गेंद के बाद लाल गेंद से क्रिकेट का असली खेल खेला जाना है. ऐसे में जहां एक ओर अंग्रेजो की टीम कप्तान जो रूट सहित एलिस्‍टर कुक, इयोन मॉर्गन, जोस बटलर और बेन स्‍टोक्‍स जैसे शानदार फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों से भरी पड़ी है. वही दूसरी तरफ भारतीय कप्तान विराट कोहली की परेशानी भी विराट होती जा रही है. 1 अगस्त से शुरू होने वाले लाल गेंद के युद्ध से पहले ही विराट सेना को एक और बड़ा झटका लगा है. जिसमे तेज़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह असफल सर्जरी के कारण पहले टेस्ट से बाहर हो गये है. उनके दूसरे टेस्ट मैच में आने की उम्मीद जतायी जा रही है.

असफल रही बुमराह की सर्जरी

Jaspreet Bumrah
Jaspreet Bumrah ( Pic Source-google )

ताजा जानकारी के मुताबिक इंग्‍लैंड में हुई जसप्रीत बुमराह की सर्जरी पूरी तरह से सफल नहीं रही है. आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के दौरान बुमराह के बाएं हाथ के अंगूठे में फ्रैक्‍चर हुआ था. जिसके बाद वो इंग्‍लैंड के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज से बाहर हो गए थे. पांच मैचों की टेस्‍ट सीरीज में उन्‍हें 18 सदस्‍यीय टीम में शामिल किया गया है. बीसीसीआई की तरफ से बताया गया था कि बुमराह को दूसरे टेस्‍ट मैच से पहले प्‍लेइंग इलेवन का हिस्‍सा नहीं बनाया जा सकता है.

इमरजेंसी पड़ी तो बुमराह करेंगे गेंदबाजी

डेक्कन क्रॉनिकल अखबार ने बीसीसीआई के उच्‍च स्‍तरीय अधिकारी के हवाले से लिखा, “बुमराह की सर्जरी पूरी तरह से सफल नहीं रही है.” अधिकारी ने कहा, “तकनीकी रूप से बुमराह तीन से चार सप्‍ताह तक टीम से बाहर रहेगा. उसके बाएं हाथ के अंगूठे में चोट है, लेकिन वो दाएं हाथ से गेंदबाजी करता है. इमरजेंसी की स्थिति में बुमराह को बैंडेज के साथ गेंदबाजी करने की इजाजत दी जा सकती है.”

और पढ़िए:- भारतीय युवा ब्रिगेड के कोच राहुल द्रविड़ ने जताया भरोसा ये खिलाड़ी इंग्लैण्ड में मचाएगा धमाल

इस बात की संभावना प्रबल है कि जसप्रीत बुमराह पहले टेस्ट से बाहर रहेंगे. बुमराह की गैर मौजूदगी में तेज गेंदबाजी की कमान सीनियर गेंदबाज मोहम्‍मद शमी, इशांत शर्मा और उमेश यादव के कंधों पर रहेगी.