ट्रेंडिंग
भारतीय युवा ब्रिगेड के कोच राहुल द्रविड़ ने जताया भरोसा ये खिलाड़ी इंग्लैण्ड में मचाएगा धमाल
By Shubham - Jul 23, 2018 8:33 am
Views 2
Share Post

भारतीय टीम की इंग्लैण्ड दौरे पर सफ़ेद बॉल के बाद अब लाल गेंद से असली परीक्षा होने वाली है. जिसकी शुरुआत एक अगस्त से है. ऐसे में लगभग डेढ़ महीने तक चलने वाली लम्बी सीरीज को देखते हुए. बीसीसीआई ने पहले तीन टेस्ट मैचो के लिए 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है.

जहां मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा जैसे स्टार्स की वापसी हुई है. वहीं एक ऐसा सितारा भी है जिसे पहली बार भारतीय टीम के अंदर एंट्री मिली है. जिनका नाम है ऋषभ पंत.

Rsihabh Pant
Rsihabh Pant ( Pic source-google )

जी हाँ पंत को लेकर जितना कॉन्फिडेंट चयनसमिति है, बिल्कुल उतना ही टीम इंडिया के लिजेंड राहुल द्रविड़ भी हैं. राहुल द्रविड़ हाल ही में इंग्लैंड में इंडिया ए टीम का दौरा खत्म कर लौटे हैं. हाल में उन्होंने बीसीसीआई डॉट टीवी को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि रिषभ अलग-अलग अंदाज़ में बल्लेबाज़ी कर सकते हैं जिससे भारतीय टीम को इंग्लैंड में फायदा होगा. साथ ही द्रविड़ ने कहा कि रिषभ पंत में टेस्ट क्रिकेट के लिए टेम्प्रामेंट भी है.

द्रविड़ ने कहा, ‘मैं काफी खुश हैं कि उन्हें राष्ट्रीय टीम में चुना गया और उम्मीद करता हूं कि वो अनुभव दिखाएगा और खुद को साबित करेगा.’

पंत पर अंडर-19 के दिनों से अपनी नज़र रखे हुए कोच द्रविड़ ने कहा कि ‘वो एक विस्फोटक बल्लेबाज़ है लेकिन टेस्ट क्रिकेट में परिस्थिती के हिसाब से वो खुद को ढाल सकता है. उसने ये दिखाया है कि किस तरह से अलग-अलग तरह की बल्लेबाज़ी कर सकता है.’

रिषभ पंत ने हाल में इंग्लैंड में तीन अर्धशतक जमाए जिनमें से दो 80 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से आए. लेकिन जो तीसरा अर्धशतक उन्होंने बनाया उसे द्रविड़ ने बहुत पसंद किया. ये अर्धशतक इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 111 गेंदों में आया और उस परिस्थिती में जब चार बल्लेबाज़ आउट होकर वापस पवेलियन लौट गए थे.

साथ ही द्रविड़ ने कहा,’इस दौरे पर हमने उसे अलग-अलग परिस्थितियों में परखा है. उन्होंने ट्राई सीरीज़ फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ अहम 64 रन बनाए. साथ ही वेस्टइंडीज़ ए के खिलाफ भी उसने जयंत यादव के साथ 100 रनों की साझेदारी निभाई.’

और पढ़िए:- युवराज सिंह ने किया खुलासा, कैंसर जैसी बीमारी से बचने के पीछे इनका बताया हाथ

रिषभ पंत को रिद्धीमन साहा के स्थान पर एक रिज़र्व विकेटकीपर के रूप में टीम के साथ रखा गया है. जिन्हें 5 मैचों की टेस्ट सीरीज़ के पहले तीन मुकाबलों के लिए टीम में जगह मिली है.