न्यूज़
विराट कोहली का काउंटी क्रिकेट खेलना हुआ तय, सर्रे के साथ हुआ करार
By Shubham - May 3, 2018 3:25 pm
Views 1
Share Post

भारत के इंग्लैंड दौरे से पहले कप्तान विराट कोहली के काउंटी क्रिकेट खेलने का रास्ता साफ़ हो गया है. भारतीय कप्तान कोहली को काउंटी क्रिकेट की सर्रे टीम ने शामिल कर लिया है. इससे साफ़ जाहिर होता है की अगले महीने होने वाले अफ़ग़ानिस्तान के साथ एक मात्र ऐतिहासिक टेस्ट मैच का हिस्सा कोहली नहीं होंगे. दरअसल अफगानिस्तान इस मैच के साथ टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला कदम रखेगा.

वही सर्रे में शामिल होने के बाद कोहली ने अपनी ख़ुशी व्यक्त करते हुए कहा, “ मेरी काउंटी क्रिकेट में खेलने की बहुत लम्बे समय से इच्छा थी. मै सर्रे को धन्यवाद देना चाहता हूँ की उन्होंने मुझे ये मौका दिया. मै ओवल में काउंटी में खेलने के लिए व्याकुल हूँ”.

इसके बाद सर्रे के डायरेक्टर एलेक स्टीवर्ट ने कोहली की तारीफ करते हुए कहा, “सर्रे में विश्व क्रिकेट के सबसे दिग्गज बल्लेबाज को अपनी टीम में शामिल कर के मैं काफी खुश हूँ. हमारे युवाओं को कोहली के साथ खेलने से काफी कुछ सीखने को मिलेगा. ये हमारी टीम के भविष्य के लिए अच्छा कदम है”.

आपको बता दे की चेतेश्वर पुजारा, इशांत शर्मा और वरुण आरोन पहले से ही इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट अपनी-अपनी टीम के लिए खेल रहे है. इस तरह कोहली भी अब इंग्लैंड जा कर अपने पहले काउंटी क्रिकेट को काफी ऐतिहासिक बनाना चाहेंगे.

गौरतलब है की जुलाई माह में भारत इंग्लैंड के साथ टी-20, वन-डे और टेस्ट मैचो की एक लंबी श्रंखला खेलने जा रहा है. ऐसे में इन खिलाड़ियों का काउंटी क्रिकेट खेलना टीम के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा. अब देखना है की विराट कोहली अपनी सरे के साथ हुई एक महीने की डील का कितना फायदा इंग्लैंड के साथ होने वाली सीरीज में उठा पाते है. इस सीरीज की शुरुआत 3 टी-20 मैचो से होगी जिसके बाद 4 टेस्ट और बाद में 3 वन-डे मैचो  की सीरीज होगी.