
इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब को बुधवार को अपने होम ग्राउंड इंदौर के होलकर स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ तीन रनों से हार का सामना करना पड़ा। लोकेश राहुल ने 60 गेंद पर 94 रनों की पारी खेली और 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर आउट हो गए। बता दें कि लगभग जीत के मुंब तक पहुंची पंजाब से जीत छिन गई। जसप्रीत बुमराह के आखिरी के डेथ ओवर्स में तीन विकेट झटकर मैच को पूरी तरह से पलट दिया। इन तीन विकेट में एक महत्वपूर्ण विकेट लोकेश राहुल का भी था जिनके भरोसे पंजाब अपनी जीत का सपना संजो रही थी।
हालांकि आउट हो जाने के बाद लोकेश राहुल बेहद निराश नजर आए और हो भी क्यों ना हर बार 90 से पारी की बेहतरीन पारी मिलने के बाद भी जब टीम को जीत ना मिले तो दुख तो होगा ही। हुआ यूं की आखिरी ओवर में जीत के लिए 17 रनों की जरूरत थी। बुमराह ने 19वें ओवर में 6 रन दिए और राहुल का बड़ा विकेट लिया था और आउट होते ही लोकेश राहुल पवेलियन लौटते वक्त रोने लगे। इस वीडियों में देखा जा सकता है आउट हो जाने के बाद लोकेश राहुल बेहद निराश नजर आए।
मैच खत्म होने के बाद लोकेश राहुल को स्टाइलिश प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया। भेंट स्वरूप उन्हें एक ट्रॉफी दी गई थी। लोकेश राहुल अपनी टीम के हार से इतने निराश थे कि ड्रेसिंग रूम की तरफ लौटते समय उन्होंने ट्रॉफी दर्शकों की तरफ उछाल दी।
यहां देखे वीडियो
गौरतलब है कि आइपीएल 2018 में किंग्स इलेवन पंजाब ने जिस तरह की शुरुआत की थी उससे लग रहा था कि ये टीम कुछ खास करने वाली है लेकिन पिछले कुछ मैचों में टीम के प्रदर्शन में गिरावट आई और हालात ये है कि ये टीम प्लेऑफ में पहुंचने के लिए जूझ रही है। पिछले 13 मैचों में 6 मैच जीतकर ये टीम 12 अंक के साथ इस वक्त छठे नंबर पर है और अब उसे एक और लीग मुकाबला खेलना है। अगर पंजाब ये मुकाबला जीत भी लेती है तो इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि वो प्लेऑफ में पहुंच ही जाए।