आईपीएल 2018
IPL 2018: चेन्नई के खिलाफ पिछली हार का बदला लेना चाहेगी विराट की टीम, जानिए दोनों टीमों की संभावित 11
By Cricshots Team - May 5, 2018 6:13 am
Views 1
Share Post
Royal Challengers VS Chennai Super Kings
Royal Challengers VS Chennai Super Kings

आईपीएल 11 में शनिवार को होने वाले पहले मुकाबले में दक्षिण भारतीय फ्रेंचाइजी टीमों का मुकाबला होना है। पुणे के महाराष्ट्रा क्रिकेट स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम से शाम 4 बजे से होना है।विराट कोहली की अगुवाई वाली आरसीबी ने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस को 14 रन से हराया था। ऐसे में अब उसकी नजरें महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई टीम से पिछले मैच में मिली पांच विकेट से हार का बदला चुकता करने पर होगी।तो वहीं पिछले तीन में से दो मैच हार चुकी चेन्नई जीत की राह पर लौटना चाहेगी।

जीत की लय पर लौटना चाहेगी चेन्नई सुपर किंग्स

चेन्नै ने इस सीजन में दमदार वापसी की है और खेल के हर क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन किया है, लेकिन पिछले मैच में उसकी गेंदबाजी और फील्डिंग दोनों कमजोर रही। इस बात को कप्तान ने भी माना। रवींद्र जडेजा ने पिछले मैच में दो सीधे कैच छोड़े थे। धोनी चाहेंगे की इस मैच में टीम पुराने मैच की गलतियां न करें और सुधार करते हुए जीत के रास्ते पर लौटे। बल्लेबाजी में टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है। फाफ डु प्लेसिस और शेन वॉटसन की जोड़ी ने टीम को हमेशा अच्छी शुरुआत दी है। वॉटसन इस सीजन में एक शानदार शतक भी जमा चुके हैं। सुरेश रैना लगातार विफल हो रहे हैं और धोनी के लिए यह चिंता का विषय है। रायडू अभी तक 391 रन बना चुके हैं। चेन्नई के गेंदबाजों में शार्दुल ठाकुर का प्रदर्शन अच्छा रहा है, लेकिन टीम को चोटिल दीपक चाहर की कमी महसूस हो रही है।

संभावित 11

शेन वॉटसन, फॉफ डु प्लेसिस, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (कप्तान-विकेटकीपर ), रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, कर्ण शर्मा, हरभजन सिंह, लुंगि नगीडि, केएम आसिफ

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए करो या मरो की स्थिति

आरसीबी के लिए सिर्फ कोहली लगातार अच्छा खेल रहे हैं जो नौ मैचों में 349 रन बना चुके हैं। साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स ने छह मैचों में 280 रन बनाए हैं। क्विंटन डिकॉक ने आठ मैचों में 201 और ब्रेंडन मैकुलम ने पांच मैचों में 122 रन बनाए हैं। आरसीबी की चिंता का सबब डैथ ओवरों की गेंदबाजी है, जिसमें उसके गेंदबाज महंगे साबित हुए हैं। उमेश यादव ने 11 और युजवेंद्र चहल ने सात विकेट लिए हैं, लेकिन मोहम्मद सिराज और वाशिंगटन सुंदर (चार विकेट ) अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतर पाए।

संभावित 11

पार्थिव पटेल/मनन वोहरा, ब्रेंडन मैक्कुलम, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, मनदीप सिंह, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, वॉशिंगटन सुंदर, टिम साउथी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल