देशभर में इस वक्त आईपीएल का खुमार सर चढ़कर बोल रहा है। जैसे जैसे दिन बीत रहे है वैसे वैसे इसका रोमांच भी बढ़ रहा है। लेकिन ये बात भी सच है कि आईपीएल में रोमांच का तड़का सिर्फ खिलाड़ी मैदान पर अपना बेस्ट प्रदर्शन करके नहीं बल्कि मैदान से बाहर भी कुल अलग थलग काम करके भी लगाते है। खासकर की भरतीय क्रिकेटर मैदान में रंग दिखाने के साथ-साथ अपने लाइफ के कुछ पर्सनल काम के कराण भी सुर्खियों में बने रहते हैं। टी20 लीग के मैचों के दौरान आम तौर पर हर साल एक चैलेंज गेम खेला जाता है। इस चैलेंज गेम का नाम है ‘ब्रेक द बियर्ड चैलेंज’। इस चैलेंज का भारतीय क्रिकेटरों में खासकर की क्रेज दिखने को मिलता है। इस आईपीएल सीजन की कहानी भी कुछ ऐसी ही है।
ब्रेक द बियर्ड चैलेंज की शुरुआत सबसे पहले रविंद्र जडेजा और शिखर धवन ने की थी। जिसके बाद इस लिस्ट में और भी कई नाम जुड़ते गए। इल लिस्ट में ऋषभ पंत,क्रुणाल पांड्या,सुरेश रैन,मनीष पांडे, केव विलियमसन का नाम भी जुड़ा। सबसे लेटेस्ट जिस खिलाड़ी का नाम इस लिस्ट में जुड़ा है वो है कोलकाता नाइटराइडर्स के नीतीश राणा का।बता दें कि भारतीय खिलाडिय़ों का दाढ़ी हटवाने का ‘ब्रेक द बियर्ड चैलेंज’ चैलेंज सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुआ।
यहां देखे खिलाड़ियों को #BreakTheBeardChallenge में शयेर किया हुआ वीडियो उनके न्यू लुक्स के साथ
शिखर धवन (सनराइजर्स हैदराबाद)
ऋषभ पंत (दिल्ली डेयरडेविल्स)
रवींद्र जडेजा (चेन्नई सुपर किंग्स)
नीतीश राणा (कोलकाता नाइटराइडर्स)
हार्दिक पांड्या (मुंबई इंडियंस)
केन विलियमसन (सनराइजर्स हैदराबाद)
क्रुणाल पांड्या (मुंबई इंडियंस)
बता दें कि भारतीय खिलाडिय़ों का दाढ़ी हटवाने का ‘ब्रेक द बियर्ड चैलेंज’ चैलेंज सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुआ। आप भी देखें औप लुत्फ उठाए इस खिलाड़ियों के स्वैग का।