आईपीएल 2018
IPL 2018: भारी भरकम नीलामी राशि के दबाव में तो नहीं बिगड़ रही बेन स्टोक्स की फॉर्म!
By Cricshots Team - May 6, 2018 11:32 am
Views 3
Share Post
Ben Stokes, Rajasthan Royals
Ben Stokes, Rajasthan Royals
आईपीएल के दुनिया के सबसे सफल क्रिकेट लीग में से एक सिर्फ इसलिए नहीं माना जाता क्योंकि इसने वर्ल्ड क्रिकेट को वर्ल्ड क्लास के खिलाड़ी दिए है बल्कि इसलिए भी कहा जाता है क्योंकि इस लीग में एक खिलाड़ी की किस्मत चमकी तो वो रातोंरात करोड़पति बन जाता है। आईपीएल के इतिहास में कई ऐसे उदाहरण देखने को मिलेंगे जिनकी किस्मत पर रातोंरात चमक गई। लेकिन ये जरूरी नहीं की आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीम ने अगर किसी खिलाड़ी को उनके मैजूदा फॉर्म के बेस पर भारी भरकम रकम खर्च करके अपनी टीम से जोड़ा है तो वो अच्छा प्रदर्शन करने का दावा कर सकते है। इस लिस्ट में इस सीजन में जिस खिलाड़ी का नाम सामने आता है वो है राजस्थान रॉयल्स टीम के स्टार ऑलराउंडर और इंग्लैंड के स्टार प्लेयर बेन स्टोक्स।
अपनी प्राइस वेल्यू को भुना नहीं पा रहे बेन स्टोक्स
बेन स्टोक्स को आईपीएल के 11वें सीजन में नीलामी प्रक्रिया के दौरान राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 12.50 करोड़ की भारी भरकम रकम पर खरीदा था। जाहिर तौर पर टीम को उनसे बहुत उम्मीदें होंगी। लेकिन टूर्नामेंट के हाफ सीजन बीत जाने के बाद भी अभी तक के प्रदर्शन स्टोक्स का जलवा देखने को नहीं मिला। ताकतवर शॉट्स खेलने में माहिर स्टोक्स बाएं हाथ के बल्लेबाज है और दाएं हाथ से तेज गेंदबाज। उन्होंने आईपीएल के पिछले सीजन में खूब धूम मचाई थी। इस सीजन में उन्होंने 12 मैच खेले जिसमें उन्होंने 316 रन बनाए लेकिन इस सीजन में अबतक खेले गए 8 मैचों में 18.50 के औसत से सिर्फ 148 रन बनाए है। गेंदबाजी में तो बेन स्टोक्स का प्रदर्शन और भी निराश करने वाला है। अबतक उनके सिर्फ एक सफलता दर्ज हुई है।
आईपीएल 11 में बेन स्टोक्स की निलामी राशि पर उठ रहे है सवाल
आईपीएल नीलामी प्रक्रिया के दौरान जब फ्रैंचाइजी किसी खिलाड़ी को तवज्जोह देते है तो जाहिर तौर पर उनके मौजूदा फॉर्म को नजर में रखकर करते है। लेकिन ये इस बात की गारंटी नहीं लेता की वो खिलाड़ी अपने रकम को भुना पाएंगे। कुछ ऐसा ही हुआ है बेन स्टोक्स के साथ। 12.50 करोड़ में खरीदे जाने के बावजूद वो अपनी टीम को जीत दिलाने में असफल रहे है।
क्या डिमांड एंड सप्लाई के फंडे पर काम करता है आईपीएल ?
आईपीएल में किसी भी खिलाड़ी की राशी उनके प्रदर्शन और फॉर्म के साथ साथ फ्रेंचाइजी टीम के पॉकेट पर भी निर्भर करता है। इस साल राजस्थान रॉयल्स के पास 80 करोड़ की पूंजी थी जिसमें से 12.50 करोड़ उन्होंने एक खिलाड़ी (बेन स्टोक्स) पर खर्च की। राजस्थान के पास एक खिलाड़ी और भी ऐसा है जिसपर टीम ने भरोसा कुछ और सोचकर जताया था पर वो उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में असफल रहे है। हम बात कर रहे है जयदेव उनादकट की जिनपर 11.50 करोड़ रूपए खर्च किए गए। उनादकट ने अबतक खेले गए कुल 8 मैच में 7 विकेट झटके है जबकि उनके बल्ले से सिर्फ 17 रन आए है।
बहरहाल खिलाड़ियों पर दवाब होने का कारण उनकी नीलामी राशी भी हो सकती है। शायद यहीं वजह है ज्यादा रकम खर्च करने करने कारण फ्रेंचाइजी खिलाड़ी से कुछ ज्यादा अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर लेती है लेकिन और नतीजतन खिलाड़ी दवाब में अपना शत प्रतिशत प्रदर्शन करने में असफल हो जाता है।