आईपीएल-11 का पहला मैच मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा। मुबंई की सत्ता रोहित शर्मा तो वहीं महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई की अगुवाई करेंगे। शर्मा जी के टीम इस प्रतियोगिता को 3 बार जीत चुकी हैं। तो वहीं माही की टीम ने इस खिताब पर दो बार कब्जा किया है। आपको बता दें की चेन्नई दो साल बाद आईपीएल में वापसी कर रही है। और इस लिहाजे से उन्हें फिर से एक नई शुरूवात करनी पड़ेगी। वहीं अगर मुंबई इंडियंस की प्लेइंग एलेवन की बात की जाए तो कुछ यूं रहेगा उनका प्लेइंग एलेवन
रोहित संभालेंगे ओपनिंग बल्लेबाजी की जिम्मेदारी
मुंबई इंडियंस की ओपनिंग बल्लेबाजी की बात की जाए तो टीम के कप्तान रोहित शर्मा और एविन लुईस करेंगे। रोहित को तो आप सब हिटमैन के नाम से जानते ही है। लेकिन लुईस भी कम नही है। वो समय-समय पर अपनी टीम को मुस्किलों से उभार चुके हैं। दोनो खिलाड़ीयों की पहचान एक ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के रूप में होतीहै।
ईशान करेंगे तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी
ईशान किशन मुंबई की तरफ से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। वो काफी समय तक इस क्रम पर बल्लेबाजी कर चुके हैं। जिस वजह से शर्माजी ने ईशान पर भरोसा जताया। ईशान के पास एक बार मौका होगा तीसरे नंबर पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करके इंडियन टीम में जगह बनाने का.
अनुभवी खिलाड़ीयों से लैस मुंबई इंडियंस की मध्यक्रम की बल्लेबाजी
मुंबई इंडियसं की मिडिल ऑर्डर की बात की जाए तो इस टीम में अनुभवी खिलाड़ीयों का जमावड़ा है। अगर ऊपरी बल्लेबाज किसी कारण नहीं चल पाए तो इस टीम के पास हार्दिक पंड्या, कायरन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या जैसै ऐसे खिलाड़ी हैं जो टीम के लिए बड़ी पारी खेल सकते हैं।
गेंदबाजी भी रखते हैं टीम को जीताने का दम खम
मुबंई की बॅालींग स्कवॅाड इतनी मजबूत है जो किसी भी समय मैच का रूख बदलने में सक्षम है। तेज गेंदबाजी की बात की जाए तो इस टीम के पास जसप्रीत बुमराह, मुस्ताफिजुर रहमान और हार्दिक पांड्या जो अपनी बॅालींग से विरोधीयों के पसीने छुड़वा सकते हैं ।
कुछ ऐसी दिख रही है मुंबई इंडियंस की प्लेइंग एलेवन
प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, एविन लुईस, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, कायरन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, सूर्यकुमार यादव, पैट कमिंस, मुस्ताफिजुर रहमान, जसप्रीत बुमराह, राहुल चहर।
मुंबई इंडियंस के कुल खिलाड़ीयों की सूची
रोहित शर्मा, अकिला दनंजय, तजिंदर सिंह, बेन कटिंग, कायरन पोलार्ड, मयंक मारकंडे, मोहसिन खान, मिचेल मैकलेनिघन, प्रदीप सांघवान, एमडी निधीश, ईशान किशन, आदित्य तरे, सौरभ तिवारी, जसप्रीत बुमराह, पैट कमिंस, एविन लुईस, सूर्यकुमार यादव, क्रुणाल पंड्या, राहुल चहर, सिद्धेश लाड, हार्दिक पंड्या, जेपी डुमिनी, मुस्ताफिजुर रहमान।