आईपीएल 2018
उद्घाटन मैच से पहले मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स का लेखा जोखा
By CricShots - Apr 7, 2018 12:01 pm
Views 0
Share Post

 

 

 

 

इंडिया के त्योहार यानी आईपील शुरू होने में बस कुछ घंटो का वक्त बचा हुआ है। आज रात 8 बजे मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच पहला मैच खेला जाएगा। इस सीजन का आगाज मुंबई के घरेलू ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। दो साल बाद वापसी कर रही है महेंद्र सिंह धोनी की येलो आर्मी एक तरीके से नई शुरूवात कर रही है। इस टीम के पास लगभग कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो 30+ है।

 

वहीं अगर हिटमैन रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस की बात की जाए तो ये टीम अनुभवी और युवा खिलाड़ीयों से लैस हे। जो टीम को एक संतुलन देती है। वहीं अगर पिछले 10 सीजन की बात की जाए तो मुंबई ने 3 तो वहीं चेन्नई ने दो बार आईपीएल के खिताब पर कब्जा किया है । आइए एक नजर आंकड़ो पर और जानने की कोशिस करते हैं कौन किसपर भारी पड़ रहा है।

मुंबई दो बार जीत चुकी है दो बार उद्घाटन मैच
आईपीएल के उद्धाटन मैच की बात की जाए तो7 में से 4 बार मेजबान टीम ने बाजी मारी है। वही 3 बार ये मैच न्यूट्रल मैदान पर खेला गया है। इस बार भी मैच मुंबई में हो रहा है जिसके लिहाज से हिटमैन की टीम का पलड़ा भारी लग रहा है।
उद्घाटन मैच में कितने बार ये टीम खेल चुकी है

आपको बता दें की मुंबई इंडियंस 5 बार उद्घाटन मैच खेल चुकी है। जिसमे उस दो बार जीत और तीन बार हार का सामना करना पड़ा है। वहीं धोनी के येलो आर्मी की बात की जाए तो उन्होंने 3 बार उद्घाटन मैच खेला है जिसमे उन्हें 1 बार जीत और दो बार हार का मुंह देखना पड़ा है ।

आईपीएल में दोनो टीम 22 बार भीड़ चुकी है :
आईपीएल के इतिहास में दोनो टीमों का सामना एक दूसरे से 22 बार हो चुका है। जिसमे मुंबई को 12 और चेन्नई को 10 बार जीत मिली है। इस लिहाजे से भी मुंबई का पलड़ा ही भारी दिख रहा है। लेकिन वो कहते हैं ना क्रिकेट अनिश्चत्ताओ का खेल है यहां पल भर में कुछ भी हो सकता है।

कुछ ऐसी दिख रही है मुंबई की प्लेइंग एलेवन
प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, एविन लुईस, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, कायरन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, सूर्यकुमार यादव, पैट कमिंस, मुस्ताफिजुर रहमान, जसप्रीत बुमराह, राहुल चहर।

मुंबई इंडियंस के कुल खिलाड़ीयों की सूची
रोहित शर्मा, अकिला दनंजय, तजिंदर सिंह, बेन कटिंग, कायरन पोलार्ड, मयंक मारकंडे, मोहसिन खान, मिचेल मैकलेनिघन, प्रदीप सांघवान, एमडी निधीश, ईशान किशन, आदित्य तरे, सौरभ तिवारी, जसप्रीत बुमराह, पैट कमिंस, एविन लुईस, सूर्यकुमार यादव, क्रुणाल पंड्या, राहुल चहर, सिद्धेश लाड, हार्दिक पंड्या, जेपी डुमिनी, मुस्ताफिजुर रहमान।
कुछ यूं दिख रही है चेन्नई की प्लेइंग इलेवन

फैफ डू प्लेसी, सैम बिलिंग्स, सुरेश रैना, केदार जाधव, एम एस धोनी, ड्वेन ब्रावो, रविंद्र जडेजा, हरभजन सिंह, शारदुल ठाकुर, मार्क वुड, कर्ण शर्मा।