भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बिते दिन राजस्थान के खिलाफ हारकर प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई। इस हार के बाद जितना दुख खुद कप्तान को अपनी टीम के लेकर हुआ कुछ वैसा ही हाल उनके फैंस और दर्शकों का भी हुआ होगा। लेकिन क्या आप जानते है फैंस दर्शक और टीम के खिलाड़ियों को छोड़कर एक और शख्स ऐसा है जिसे आरसीबी के बाहर होने से दुख हुआ होगा। वो शख्स और कोई नहीं है बल्कि कप्तान कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा है। विराट ने इस बात को खुद कबुला भी है कि अनुष्का को क्रिकेट से बहुत लगाव है।
कई बार देखा गया है कि आईपीएल में बिजी विराट कोहली को चीयर के लिए अनुष्का शर्मा कई बार स्टेडियम में अपने बिजी शेड्यूल के बावजूद पहुंचती है। कई बार शूटिंग के दौरान भी अनुष्का मोबइल पर लाइव मैच देखते हुए तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं।
इंटरव्यू में कोहली ने माना अनुष्का भी हो चुकी हैं ‘क्रिकेट की दीवानी’
विराट कोहली ने अपनी शादी के बाद पहला इंटरव्यू दिया जिसमें जतिन सप्रू ने उनके रिलेशनशिप के बारे में कुछ सवाल पूछे जिसमें जब जतिन ने पूछा कि भारत और आरसीबी की टीम से वह कितना प्यार करती है तो इस पर विराट ने कहा “अनुष्का भारतीय क्रिकेट टीम को काफी करीब से फॉलो करती है जब वह खेल रही होती है साथ आरसीबी का गेम भी। ये एक अपने में काफी रोमांचक है कि आप कहीं से भी इस खेल को देखे। वह इस खेल के प्रति काफी जूनूनी है। इस खेल की उसे काफी समझ है साथ ही वह खिलाड़ियों की भावनाओं को भी समझती है जिस हालात से वह हार के बाद गुजरते हैं।”
यहाँ पर देखिये उस इंटरव्यू का पूरा वीडियों :
🎥 | @imVkohli talking about Anushka's passion for cricket, how she is the captain off-field and her importance in his life: "She is totally my strength and keeps me positive all the time and that's what you want from your life partner. So, yeah I'm very grateful" #Virushka ❤️ pic.twitter.com/psDZNtXoG8
— Anushka Sharma FC™ (@AnushkaSFanCIub) May 19, 2018
विराट ने अनुष्का को बताया ‘ऑफ द फील्ड कप्तान’