आईपीएल 2018
IPL 2018: ऑफ द फील्ड ‘विराट कोहली’ ने वाइफ ‘अनुष्का’ को बताया अपने निजी जीवन का ‘कप्तान’
By Cricshots Team - May 20, 2018 8:37 am
Views 7
Share Post
Viruskaaaaaa
Viruskaaaaaa

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बिते दिन राजस्थान के खिलाफ हारकर प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई। इस हार के बाद जितना दुख खुद कप्तान को अपनी टीम के लेकर हुआ कुछ वैसा ही हाल उनके फैंस और दर्शकों का भी हुआ होगा। लेकिन क्या आप जानते है फैंस दर्शक और टीम के खिलाड़ियों को छोड़कर एक और शख्स ऐसा है जिसे आरसीबी के बाहर होने से दुख हुआ होगा। वो शख्स और कोई नहीं है बल्कि कप्तान कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा है। विराट ने इस बात को खुद कबुला भी है कि अनुष्का को क्रिकेट से बहुत लगाव है।

कई बार देखा गया है कि आईपीएल में बिजी विराट कोहली को चीयर के लिए अनुष्का शर्मा कई बार स्टेड‍ियम में अपने बिजी शेड्यूल के बावजूद पहुंचती है। कई बार शूटिंग के दौरान भी अनुष्का मोबइल पर लाइव मैच देखते हुए तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं।

इंटरव्यू में कोहली ने माना अनुष्का भी हो चुकी हैं ‘क्रिकेट की दीवानी’

विराट कोहली ने अपनी शादी के बाद पहला इंटरव्यू दिया जिसमें जतिन सप्रू ने उनके रिलेशनशिप के बारे में कुछ सवाल पूछे जिसमें जब जतिन ने पूछा कि भारत और आरसीबी की टीम से वह कितना प्यार करती है तो इस पर विराट ने कहा “अनुष्का भारतीय क्रिकेट टीम को काफी करीब से फॉलो करती है जब वह खेल रही होती है साथ आरसीबी का गेम भी। ये एक अपने में काफी रोमांचक है कि आप कहीं से भी इस खेल को देखे। वह इस खेल के प्रति काफी जूनूनी है। इस खेल की उसे काफी समझ है साथ ही वह खिलाड़ियों की भावनाओं को भी समझती है जिस हालात से वह हार के बाद गुजरते हैं।”

यहाँ पर देखिये उस इंटरव्यू का पूरा वीडियों :

विराट ने अनुष्का को बताया ‘ऑफ द फील्ड कप्तान’